यूपी: इस जिले में बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों का तबादला, लिस्ट में दर्जनों SHO और चौकी प्रभारी

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा लगातार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठा रहे हैं। जिसके अंतर्गत उन्होंने बीती रात एक दर्जन थानाध्यक्षों सहित 61 उपनिरीक्षक व इंचार्जो के तबादले किए हैं। लिस्ट जारी होते ही सभी पुलिसकर्मियों को नई जगह काम करने की बधाई दी है।


इनको मिला ट्रांसफर

जानकारी के मुताबिक, कंपिल थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव की प्रभारी मानीटरिंग सेल में तैनाती की गई। जबकि महिला थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुश्री विनीता सारथी को परिवार परामर्श केंद्र का प्रभारी बनाया गया। वहीं कोतवाली मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर राकेश कुमार को थाना कमालगंज स्थानांतरित किया गया। मॉनीटरिंग सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद की कोतवाली मोहम्मदाबाद में प्रभारी पद पर तैनाती की गई। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा को एसपी का पीआरओ बनाया गया।


पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर राजेंद्र विक्रम सिंह को प्रभारी पद पर थाना कंपिल स्थानांतरित किया गया। कमालगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह की थाना मऊ दरवाजा में प्रभारी पद पर तैनाती की गई। यातायात उपनिरीक्षक देवेश कुमार राजेपुर थानाध्यक्ष बनाया गया। राजेपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार को एंण्टी कोरोना सेल का प्रभारी बनाया गया।


परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी उपनिरीक्षक श्रीमती प्रतिभा बाजपेई की महिला थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई। मदनपुर चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह को शमशाबाद थानाध्यक्ष बनाया गया। जबकि शमशाबाद थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत को लाइन हाजिर किया गया है।


43 चौकी इंचार्ज व दारोगाओ के तबादले

थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक विद्यासागर तिवारी को नकास चौकी का प्रभारी बनाया गया। कायमगंज मंडी चौकी प्रभारी आनंद शर्मा का कोतवाली फतेहगढ़ तबादला किया गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद के उपनिरीक्षक सरताज अहमद की बवना चौकी प्रभारी पद पर तैनाती की गई। कायमगंज कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार भारती को थाना शमशाबाद भेजा गया। थाना शमशाबाद के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह का कोतवाली फतेहगढ़ तबादला किया गया।


पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक भभूति प्रसाद को थाना कमालगंज भेजा गया। नखास चौकी इंचार्ज शंकरानंद का थाना नवाबगंज तबादला किया गया। पांचाल घाट प्रभारी बलराज भाटी को मदनपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया। पखना चौकी इंचार्ज अमित कुमार का तबादला थाना अमृतपुर किया गया। अमृतपुर के बृजेश बाबू तिवारी को लाइन हाजिर किया गया।


अमृतपुर के उप निरीक्षक अजय कुमार को कोतवाली मोहम्दाबाद भेजा गया। कोतवाली फर्रुखाबाद के उपनिरीक्षक रामसरन यादव को कोतवाली फर्रूखाबाद का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया। कोतवाली फर्रूखाबाद के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद अकरम को थाना मऊदरवाजा का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया। घुमना चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी को बीबीगंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया।


बीबीगंज चौकी इंचार्ज मीनेश पचौरी को कोतवाली फतेहगढ़ भेजा गया। कोतवाली फतेहगढ़ की उपनिरीक्षक सीमा पटेल को थाना मऊ दरवाजा स्थानांतरित किया गया। कोतवाली फतेहगढ़ उपनिरीक्षक धनपाल सिंह तो पखना चौकी का इंचार्ज बनाया गया। सिविल लाइन चौकी प्रभारी रहमत खान को कायमगंज कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया।


कोतवाली फतेहगढ़ के उप निरीक्षक दिनेश यादव को थाना राजेपुर, उप निरीक्षक अभय सिंह को कोतवाली मोहम्दाबाद स्थानांतरित किया गया। कोतवाली मोहम्दाबाद के उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ भेजा गया। सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह को थाना राजेपुर भेजा गया। फतेहगढ़ के उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र को थाना जहानगंज, थाना जहानगंज के उप निरीक्षक दलवीर सिंह को कोतवाली फतेहगढ़, उप निरीक्षक जगभान सिंह सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया।


कायमगंज के वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा को सेंट्रल जेल चौकी का प्रभारी बनाया गया। बवना चौकी इंचार्ज विनोद कुमार को कोतवाली कायमगंज का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया। कोतवाली कायमगंज के उपनिरीक्षक रईस खान को कोतवाली फर्रुखाबाद, थाना राजेपुर के उपनिरीक्षक संजय सिंह मौर्य को थाना कंपिल।


थाना कंपिल के उपनिरीक्षक मोहन सिंह को थाना मेरापुर, थाना कमालगंज के उपनिरीक्षक संजय यादव को कोतवाली कायमगंज, कोतवाली कायमगंज उपनिरीक्षक राम प्रकाश कश्यप को थाना जहानगंज, कंपिल के उप निरीक्षक विजय कुमार को थाना कमालगंज, थाना मेरापुर के उपनिरीक्षक सोहेल खान को कोतवाली कायमगंज, कोतवाली कायमगंज के उपनिरीक्षक शादाब खान को थाना मेरापुर स्थानांतरित किया गया।


मेरापुर के उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया को कुआं खेड़ा चौकी का प्रभारी बनाया गया। कुआं खेड़ा चौकी प्रभारी दीपक सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया। थाना मऊदरवाजा के उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह को थाना नवाबगंज, थाना नवाबगंज के नितिन कुमार को कोतवाली फतेहगढ़, थाना राजेपुर के उपनिरीक्षक सुबोध यादव को कोतवाली कायमगंज स्थानांतरित किया गया।


पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक रमाशंकर को थाना कंपिल भेजा गया। बजरिया चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को कोतवाली फतेहगढ़ भेजा गया। थाना मऊदरवाजा के उप निरीक्षक राजेश कुमार को थाना अमृतपुर स्थानांतरित किया गया। कोतवाली फतेहगढ़ के उपनिरीक्षक पंकज सिंह को बजरिया चौकी का प्रभारी बनाया गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद के उपनिरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी को पांचाल घाट चौकी का प्रभारी बनाया गया।


तिकोना चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल को थाना कमालगंज भेजा गया। एसपी के पीआरओ अवधेश कुमार अवस्थी को तिकोना चौकी का इंचार्ज बनाया गया। एंण्टी कोरोना के इंचार्ज उप निरीक्षक रजनेश कुमार यादव को यातायात का उपनिरीक्षक बनाया गया। सरदार माल खाना प्रभारी गोपाल तिवारी, अंगुष्ट छाप कार्यालय के कार्यों को भी देखेंगे।


इनपुट – अभिषेक गुप्ता


Also read: उन्नाव: ‘साहब मेरा उत्पीड़न हो रहा, अफसर करते हैं गाली-गलौज’…कहकर सिपाही ने SP को सौंपा इस्तीफा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )