आगरा (Agra) यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे को शायद ही कोई आसानी से भूल पाए. इस हादसे में किसी ने अपने पिता को खो दिया, किसी ने अपने बच्चे को तो किसी ने अपनी मां को…इस हादसे में कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आयीं हैं, जिनको देखकर आपके मन में पुलिस के लिए इज्ज़त और भी ज्यादा बढ़ जायेगी. दरअसल, हादसे के बाद बस में से एक मासूम को गोद में उठाकर भागने वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दारोगा की काफी सराहना की जा रही है.
बिना किसी को देखे मदद को पानी में उतरे चौकी इंचार्ज
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह जैसे ही एक बस के खाई में गिरने की खबर पुलिस को मिली तो जो जैसा बैठा था वैसे ही घटनास्थल की तरफ भागा. इसी दौरान अपनी टीम के साथ घटनास्थल आगरा (Agra) की छलेसर चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध प्रताप सिंह भी पहुंचे. उन्होंने जैसे ही छोटे-छोटे बच्चों को बस में और बस के नीचे दबा देखा तो फ़ौरन ही वो नाले के गहरे पानी में उतर गये. उन्हें इस तरह लगा देखने के बाद साथी सिपाही मुकेश, सत्यप्रकाश, प्रमोद और गोविन्द भी पानी में कूद पड़े और ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बचाने में जुट गये.
जब रो पड़े चौकी इंचार्ज
इस दौरान जब चौकी इंचार्ज एक तीन साल की मासूम को गोद में लेकर बस से निकले वाह खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और रों पड़े. तभी वहां आगरा (Agra) आईजी रेंज सतीश गणेश पहुंच गये और उन्होंने दारोगा को संभाला और उनकी पीठ थपथपाई. आसपास खड़े लोग बोले, इन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए. आईजी ने कहा, क्यों नहीं, बहुत अच्छा काम किया है.
Also Read : मेरठ हिंसा: आरोपी बदर अली के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संपत्ति भी होगी कुर्क
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )