यूपी में जहां एक तरफ लगातार महिला सुरक्षा के अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके बारे में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के जवानों के कंधों पर है. वहीं दूसरी तरह कई जगह कुछ पुलिसकर्मी ही इन अभियानों पर पलीता लगा रहे हैं. मामला कानपुर जिले का है, जहां एक दारोगा ने छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची पीड़िता कसे पूछा कि उसे किस-किस जगह टच किया गया? लड़की अब पुलिस कमिश्नर के पास जाकर इच्छा मृत्यु मांगने पहुंचा. कमिश्नर से मुलाकात हो पाती उससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे वहां से हटा दिया. आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला है क्या ?
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला कानपुर जिले का है. पीड़िता ने बताया कि छेड़खानी करने वाले का नाम शिव कुमार सिंह है. वह स्वयं को मुख्यमंत्री का जन संपर्क अधिकारी बताता है. वह उसे परेशान करता था और गंदी-गंदी क्लिप्स भेजा करता था. इसी सब की कंप्लेंट करने वह जब रावतपुर थाने पहुंची तो दारोगा दुर्गा प्रसाद यादव ने पीड़िता से अजीब सवाल पूछ दिया. कहा, “तुम्हें कहां-कहां छुआ गया?”
पीड़िता का यह भी आरोप है कि दारोगा ने आरोपी तक शिकायत की खबर दी. साथ ही उस पर संगीन धाराएं नहीं लगाईं, जिसकी वजह से वह तुरंत ही आसानी से बेल पा गया. जिसके बाद पुलिस से परेशान होकर पीड़िता रविवार को कमिश्नर ऑफिस पहुंच गई. पीड़िता ने वहां पर इच्छामृत्यु की मांग की.
केस हुआ दर्ज
पुलिस को जैसे ही लड़की के कमिश्नर कार्यालय पहुंचने की जानकारी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लड़की को कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसे वहां से जीप में बैठाकर ले जाया गया. लड़की की कमिश्नर से मुलाकात नहीं हो पाई. मामले में जिले के एसीपी अशोक शुक्ल ने कहा है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.