आगरा में हनी ट्रैप का शिकार हुआ दारोगा, Video बनाकर किया ब्लैकमेल, वसूले 1 लाख रुपए

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद में साइबर ठगों ने दारोगा (Sub Inspector) को वीडियो कॉल कर अपने जाल में फंसा लिया और उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल (Blackmail) किया। खुद को आईपीएस अफसर बताकर ठग ने एक महीने में दारोगा से एक लाख रुपए वसूल लिए। पीड़ित दारोगा से सोमवार को फिर से ठगों ने 2 लाख रुपए की मांग की। रकम न देने पर दारोगा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली से टीम भेजने को कहा, जिसके बाद पीड़ित ने अपर पुलिस आयुक्त से ब्लैकमेलिंग की शिकायत की।

एक महीने में दारोगा से वसूले एक लाख

इस मामले में शाहगंज थाने में अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस लाइन में रहने वाले दारोगा ने बताया कि घटना एक महीने पहले की है। वह शाम के समय पूजा करके उठे थे। अंडरवियर और बनियान पहने हुए थे। इसी बीच वीडियो काल आया। उन्हें लगा किसी परिचित का है। काल रिसीव करने के कुछ सेकेंड बाद ही कट गया। दस मिनट बाद ही उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आइपीएस बताया।

Also Read: गोरखपुर: दिवंगत होमगार्ड्स के परिजन को CM ने सौंपा 34 लाख का चेक, कहा- भरण पोषण और बच्चे की शिक्षा में नहीं आने दी जाएगी दिक्कत

शख्स ने कहा कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। उनसे कहा कि किसी युवती को वीडियो काल करके परेशान किया है। आईपीएस बताने वाले ने दारोगा से कहा कि उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है। जिसे डिलीट कराने के लिए 25 हजार रुपये लगेंगे। दारोगा के अनुसार वह बुरी तरह से घबरा गए। उन्होंने आरोपित के बताए खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। जिसके बाद शातिरों ने उन्हें अलग-अलग नंबर से फोन करना शुरू कर दिया। करीब एक महीने के दौरान एक लाख उनसे वसूल लिए।

दोबारा 2 लाख रुपए की रखी मांग

दारोगा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को उनके पास आईपीएस बनकर शातिर ने फोन किया। उनसे कहा कि जिस लड़की ने वीडियो काल की थी। उसने बदनामी के चलते खुदकुशी कर ली है। मामले में दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की टीम भेजी जा रही है। वह पुलिस वाले हैं, इसलिए उन्हें बचाना चाहते हैं। दो लाख रुपये दे दें तो उनकी जान बच सकती है। खुदकुशी करने की बात सुनकर वह घबरा गए।

Also Read: बरेली के सिपाही तौफीक अहमद ने त्रिवेणी एक्सप्रेस में छात्रा से की छेड़छाड़, बोगी में अकेला पाकर गलत तरीके से लगा छूने, विरोध पर ट्रेन से फेंका बैग

इसके बाद दारोगा ने परिचित पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी दी। उन्होंने साइबर शातिरों के जाल में फंसाने की कहा। दारोगा से मामले में पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने की कहा। वह अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी के सामने पेश हुआ। पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद शाहगंज थाने में अभियोग दर्ज कराया गया।

पुलिस टीम भेजकर गिरफ्तार करने की धमकी

दारोगा ने पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेल करने वाला खुद को आइपीएस अधिकारी बताता था। फोन पर कहता कि पुलिसवाला होने के नाते वह नहीं चाहता है कि तुम्हारी वर्दी पर दाग लगे। इसलिए जो रकम मांगी जा रही है, वह खाते में डाल दो। ऐसा नहीं किया तो वह दिल्ली पुलिस की टीम को भेजकर उन्हें गिरफ्तार करा देगा।

Also Read: कानपुर में सिपाही ने साथियों संग पेट्रोल पंप पर की लूटपाट, मैनेजर-सेल्समैन को पीटा, 50 हजार कैश लेकर हुआ फरार

दारोगा सोमवार को साइबर थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस नंबर से दो लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। उसकी डीपी पर पुलिस अधिकारी का वर्दी वाला फोटो लगा हुआ है। साइबर सेल ने उक्त नंबर पर फोन किया। जैसे ही अपना परिचय दिया, शातिर ने अपनी डीपी पर लगा पुलिस अधिकारी की वर्दी वाला फोटो हटा दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )