सरकार व प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए कई नियम जारी किए गए हैं। जिसमे एक नियम ये भी है कि हमे हमेशा मास्क लगाये रखना है, दो गज की दूरी बनाकर रखनी भी बहुत जरूरी है। ये सब बताया भी जा रहा है। तब जाकर हम इस गंभीर वायरस से बच सकते हैं। बावजूद इसके कई जगह प्रशासन के कर्मचारी ही नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं। मामला फर्रुखाबाद जिले का है, जहां दारोगा ही नियमों का तार तार कर बिना मास्क एक फंक्शन में नाचते दिख रहे हैं। फंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दारोगा ने उड़ाई नियमों की धज्जियां
जानकारी के मुताबिक, ताजा मामले में थाना कायमगंज के अंतर्गत कुऑंखेड़ा चौकी के चौकी प्रभारी दीपक भाटी व अन्य के द्वारा कोरोना वायरस के नियमों व गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। किसी फंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे दरोगा दीपक भाटी व अन्य कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उठाते नजर आ रहे हैं। ना तो वीडियो में लोगों ने मास्क लगा रखा है और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है।
उठ रहे सवाल
ऐसे ने अब सवाल ये है कि क्या जनता के लिए ही सारी गाइडलाइन और नियम है? क्या जनता का ही बिना मास्क पर 10 हजार का चालान काटा जाएगा? क्या जनता को ही सामाजिक दूरी बनानी है? इन दरोगा साहब के लिए कोई गाइडलाइन नहीं, कोई मास्क चालान नहीं ? देखने वाली बात होगी कि वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा पर क्या कार्रवाई होती है।
Input- Abhishek Gupta
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )