मेरठ: बर्थडे पर थाने में सजी महफिल, चौकी इंचार्ज ने हिस्ट्रीशीटर संग काटा केक, खूब छलके जाम, तस्वीरें वायरल

एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महकमे को सतर्क रहने के लिए कहा है, वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस के ही कुछ जवानों ने उनकी बातों को हवा में उड़ाने की बात थान रखी है. मामला मेरठ जिले का है. जहां किठौर कस्बे के थाने में बुधवार देर रात थाना इंचार्ज नरेश कुमार (कार्यवाहक) का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर नेता भी जन्मदिन के जश्न में शामिल रहे. यही नहीं थाने में ही खूब जाम भी छलके. जब पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तब जाकर मामले में सवाल उठले का सिलसिला शुरू हुआ.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के किठौर थाने में थाना इंचार्ज की जन्मदिन की महफिल में खूब जाम छलके. इस दौरान बहुजन समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बाबू मुनकाद अली के बेटे सलमान मुनकाद और समाजवादी के हिस्ट्रीशीटर नेता नदीम असीलपुर भी मौजूद रहे. हिस्ट्रीशीटर नेता और उसके साथियों के साथ मिलकर चौकी इंचार्ज के जन्मदिन का केक काटा गया. यही नहीं इस जश्न की तस्वीरें भी खींची गईं जिन्हें सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया.

लोगों ने किया ट्रोल

आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर इस पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोगों ने थाने में जन्मदिन का केक हिस्ट्रीशीटर नेता के साथ काटने और थाने में जाम छलकाने को लेकर पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी तरह का आधिकारिक कोई बयान सामने नहीं आया है.

Also Read : गहलोत की पुलिस सलमान चिश्ती की बनी हमदर्द, DSP ने खादिम से कहा- बोलना नशे में दी धमकी, Video वायरल होने पर हुआ ट्रांसफर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )