उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग ने PCS-जे (PCS J exam) का रिजल्ट घोषित हो गया है. रिजल्ट आने के बाद कई परिवारों में खुशी का माहौल है. कुछ ऐसा ही माहौल प्रयागराज के एक दारोगा के यहाँ भी है. दरअसल, कर्नलगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनायक सोमवंशी ने पीसीएस जे 2018 में सफलता हासिल की है और अब वो सिविल जज बन गये हैं.
उज्जवल भविष्य की साथियों ने की कामना
जानकारी के मुताबिक, PCS-जे (PCS J exam) 2018 में प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनायक सोमवंशी ने पीसीएस जे 2018 में सफलता हासिल की. उनकी इस सफलता के बाद उनके घर के साथ-साथ थाने में भी काफी खुशी का माहौल हो गया है. साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
बता दें कि चंदौली जनपद के रहने वाले विनायक बीएचयू से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद पीसीएस जे तैयारी करने दिल्ली चले गए. इसी दौरान दारोगा भर्ती 2011 के एग्जाम मेंउनका सलेक्शन हो गया। 2015 ट्रेनिंग शुरू करके 2017 में दारोगा जी को कर्नलगंज थाने की इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुलिस चौकी में तैनाती मिली.
पिता हैं किसान
वो यहाँ रुके नहीं, बल्कि लगातार ड्यूटी के बाद विनायक पढ़ाई कर रहे. पीसीएस जे (PCS J exam) मुख्य परीक्षा के दौरान एक महीन की छुट्टी ली थी. उनके पिता त्रिभुवन नाथ सिंह किसान और मां सवित सिंह गृहणी है. सिविल जज बनने के बाद उनके परिवार में खुशियों की बहार आ गयी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )