कानपुर: नशे में धुत दारोगा ने युवक पर चढ़ाई जीप, भीड़ ने SSP और SP वेस्ट को घेरकर पुलिस जीप में आग लगाने का किया प्रयास

कानपुर के रावतपुर इलाके के सैय्यद नगर की मथुरा मार्केट में मंगलवार की देर रात नशे में धुत दारोगा ने युवक पर सरकारी गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हगांमा किया और पुलिस की जीप में जमकर तोड़फोड़ के बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही पुलिस जीप को जलाने का भी प्रयास किया गया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे एसएसपी और एसपी वेस्ट को विरोध का सामना करना पड़ा।


रात 3.30 बजे दारोगा हुआ निलंबित

सूत्रों ने बताया कि बवाल बढ़ता देख एसएसपी ने रात 3.30 बजे प्रकरण में सम्बन्धित दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इलाके का 24 वर्षीय रजत उर्फ बिट्टू देर 2.30 बजे रात घर के बाहर चबूतरे पर सो रहा था। रजत के भाई गुड्डू ने बताया कि करीब 1:50 पर कल्याणपुर थाने की जीप गश्त के लिए आई और बेकाबू होकर चबूतरे पर चढ़ते हुए रजत को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


Also Read: Video: पेशी पर ले गए 37 अरब की ठगी के आरोपी को UP Police करा रही थी अय्याशी, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड


हालांकि, पुलिस घायल अवस्था में रजत को हैलट अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद हैलट में भी लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उधर, सैय्यद नगर में उपद्रव की आशंका के चलते भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। रावतपुर के सैय्यद नगर में मंगलवार देर रात हुई रजत उर्फ बिट्टू की मौत पुलिस की नशेबाजी के कारण हुई। रजत के परिजनों का आरोप है कि जीप चलाने वाला पुलिस वाला नशे में था।


एसएसपी और एसपी वेस्ट को भीड़ ने घेरा

देर रात काफी तेज रफ्तार से जीप आई और घर के बाहर गुमटी को तोड़ते हुए चबूतरे पर चढ़ी और रजत को टक्कर मारते हुए खंभे से जा टकराई। हिंदूवादी संगठन से जुड़ा रजत अपने घर के बाहर चबूतरे पर था। हालांकि लोगों का कहना है कि वह घटना के दौरान मोबाइल पर गेम खेल रहा था। जीप ने रजत को इतनी तेज टक्कर मारी कि उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला और मौके पर ही उसकी जान चली गई।


Also Read: ग्रेटर नोएडा: अदालत परिसर के भीतर वकीलों ने सिपाही को मारते-मारते फाड़ डाली वर्दी, अन्य पुलिसकर्मियों ने बचाया


सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंचे एसएसपी अनंत देव और एसपी वेस्ट संजीव सुमन को भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों की भीड़ ने उपद्रव शुरू कर दिया। एसएसपी और एसपी वेस्ट को घेरकर पुलिस की जीप में आग लगाने का प्रयास किया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )