उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ठगी के आरोपित से दारोगा को एक लाख की रिश्वत माँगना भारी पड़ गया. ठगी के आरोपित से मुकदमे में राहत दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये मांगे थे. पूरी बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद शनिवार को एसएसपी कलानिधि ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया. इसी के साथ मामले की जांच भी एएसपी ग्रामीण को सौंप दी है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) के निशातगंज निवासी मनोज कक्कड़ ने महिपतमऊ में रहने वाले अय्यूब और उसकी पत्नी शैदा पर एक ही जमीन की रजिस्ट्री दो बार करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी. रिपोर्ट लिखने के बाद मामले की जाँच दारोगा अनिल अवस्थी कर रहे थे.
आरोप है कि उन्होंने ठगी के आरोपित अय्यूब को सीतापुर रोड पर बुलाकर जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद उसे बचाने के एवज में एक लाख रूपये भी मांगे. दारोगा ने ये तक कहा कि ऊपर तक रूपये देने पड़ते हैं तब तुम बच पाओगे. अय्यूब ने एक लाख रुपये देने में असमर्थता जताते हुए अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को गलत बताया और अरेस्ट स्टे होने की बात कही. मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन
एएसपी ग्रामीण को सौंपी गयी जाँच
जिसके बाद लखनऊ (Lucknow) एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और दारोगा को निलंबित कर दिया. वहीँ दूसरी तरफ एएसपी ग्रामीण से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )