यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पुलिया से टकराई दारोगा की गाड़ी, मौके पर ही मौत

 

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए एक सड़क हादसे में लखनऊ में तैनात एक दारोगा की मौत हो गई। जबकि उनकी गाड़ी के चालक की हालत गंभीर है। दरअसल, गाड़ी चलाते वक्त चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से उनकी गाड़ी पुलिया से टकरा गई। इसी वजह से बड़ा हादसा हो गया। खबर मिलते ही अफसरों ने तत्काल ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां दारोगा को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चालक की हालत गंभीर है। दारोगा की मौत से न केवल उनके परिवार बल्कि पुलिस विभाग में भी दुख की लहर दौड़ गई।

टकराने के बाद पलटी कार

जानकारी के मुताबिक, जिला इटावा थाना जसवंतनगर के गांव मोहम्मदपुर निवासी 44 वर्षीय राजकिशोर लखनऊ के थाना विभूति खंड में उप निरीक्षक पद पर तैनात थे। बुधवार को वह लखनऊ के 537/ च, इंद्रपुरी कालोनी ब्लाक ए सीतापुर रोड निवासी 36 वर्षीय चालक शिव शंकर तिवारी के साथ कार से विवेचना के संबंध में कन्नौज आ रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चालक शिवशंकर तिवारी को झपकी आ गई। ऐसे में तेज रफ्तार कार से किलोमीटर 150 पर गांव सलेमपुर के सामने पुलिया से टकराकर दूसरी साइड में जाकर पलट गई। ये हादसा कन्नौज के पास हुआ।

चकनाचूर हुई गाड़ी

जिसके बाद इस हादसे में दारोगा व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह, नामवर सिंह व प्रदीप कुमार एवं थाना सौरिख के प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता ने घायलों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दारोगा रामकिशोर को मृत घोषित कर दिया। दारोगा की गाड़ी की हालत बिलकुल चकनाचूर हो गई थी।

ALSO READ: मनीष गुप्ता हत्याकांड: एक बार फिर से क्राइम सीन रिक्रिएट करने की तैयारी, सभी आरोपी पुलिसकर्मी हो चुके हैं अरेस्ट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )