सुल्तानपुर: सड़क हादसे में मां समेत दारोगा की मौत, पत्नी और बेटी की हालत गंभीर

 

पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हुए सड़क हादसे में दारोगा और उनकी मां की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 132 किमी पर यानी कि सुल्तानपुर में सोमवार की सुबह कंटेनर में तेज रफ्तार कार भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में दारोगा व उनकी मां की मौत हो गई। वहीं दारोगा की पत्नी और मासूम बच्ची की हालत काफी गंभीर है। पुलिस ने तत्काल ही पीड़ितो के परिजनों को जरिये दूरभाष सूचित किया गया। मौके पर पुलिस बल मौजूद है व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

घटनास्थल पर ही मौत

जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के बसखारी क्षेत्र स्थित भिटौरा निवासी दारोगा मनीष वर्मा कार से लखनऊ जा रहे थे। कार में उनकी मां चंद्रावती व एक अन्य महिला भी सवार थी। जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 132 किमी पर कार पहुंची तो सामने जा रहे कंटेनर की स्टेपनी गिर गई। इसे लेने के लिए कंटेनर चालक ने ब्रेक लगा दी। इस कारण पीछे से आ रही कार उसमें भीड़ गई। हादसे में मनीष व चंद्रावती की घटनास्थल पर मौत हो गई।

इस हादसे में अनिश्का वर्मा पुत्री अखिलेश वर्मा, किरन पत्नी अखिलेश,  जया वर्मा पत्नी मनीष वर्मा, मन्या वर्मा पुत्री मनीष वर्मा को हल्की चोटे आयी है। जिनको प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी जयसिंहपुर भेजा गया।

लगातार हो रहे हादसे

प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि मनीष दवा लाने लखनऊ जा रहे थे। वह गोमती नगर थाने में तैनात थे। कार से उनकी सर्विस रिवाल्वर भी मिली है। अभी हाल ही में कूरेभार इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हादसे होने के बावजूद बचाव के इंतजाम नहीं किये जा रहे।

Also read: प्रतापगढ़: विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही समेत 2 पुलिसकर्मी घायल, दारोगा ने भाग कर बचाई जान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )