बरेली: रोड पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी दारोगा की बाइक, मौके पर ही हुई मौत, लोगों ने कहा-‘अगर हेलमेट लगा होता तो बच जाती जान’

बरेली (Bareilly) जिले में एक दारोगा की उसी की लापरवाही की वजह से जान चली गयी. दरअसल, बिना हेलमेट बाइक से जा रहे दारोगा संजय कुमार सिंह की टक्कर रोड पर खड़े ट्रक से हो गयी, जिसके बाद उनके सिर में काफी गम्भीर चोटें आयीं. अस्पताल पहुँचते पहुँचते उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. लोगों का कहना था कि अगर दारोगा ने हेलमेट लगा रखा होगा तो शायद उनकी जान बच सकती थी.


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, शनिवार अपराह्न करीब चार बजे बरेली (Bareilly) की सिरसा चौकी पर तैनात दारोगा संजय कुमार सिंह (29) बरा की ओर से बाइक (यूके 08 क्यू 4510) से आ रहे थे. उनकी बाइक सामने खड़े लकड़ी से भरे ट्रक (यूपी 25 डीटी 0311) से टकरा गई. इस जोरदार टक्कर में सिर पर गंभीर चोटें आने से संजय सिंह घायल हो गए. फ़ौरन ही पहुंची बरा चौकी और सिरसा चौकी पुलिस ने घायल संजय सिंह को 108 एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दारोगा की मौत की खबर से उनके परिवार में हाहाकार मच गया.


Also Read : लखनऊ: पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दारोगा को खोजकर किया गिरफ्तार, SSP ने किया निलंबित, ये था मामला


चार महीने पहले ही हुआ था दारोगा का विवाह

साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि दारोगा संजय कुमार सिंह ग्राम पहाड़पुर थाना मवाना जिला मेरठ के निवासी थे और उनका चार माह पहले ही विवाह हुआ था, वह थाना दिवस पर गये हुए थे और वहीं से लौटते समय ये दर्दनाक हादसा हो गया. दारोगा संजय ने महज दो महीने पहले ही यहां बरेली (Bareilly) की कोतवाली में ज्वाइन किया था.


Also read : संभल सिपाही हत्याकांड: यूपी पुलिस की बड़ी कार्यवाई, एनकाउंटर में 2 फरार कैदी ढेर, एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )