उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में हुए सड़क हादसे में एक दारोगा की मौत हो गयी. जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, जिले में गलत साइड से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने दारोगा सिपाही की गाड़ी में टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहाँ दारोगा की मौत हो गयी जबकि सिपाही की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. घायल सिपाही ने शहर कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
गलत साइड से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से एटा जिला निवासी दारोगा रघुपति पंवार पुलिस में दारोगा थे. इस समय वह पुलिस कार्यालय में प्रधान लिपिक कार्यालय में करेक्टर रोल कीपर के पद पर तैनात थे. शनिवार देर शाम वह एक सिपाही मोनू के साथ कार से मेरठ जा रहे थे.
Also Read :अमरोहा: महिला सिपाही की हत्या के बाद कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप
इसी दौरान एमडीए कार्यालय के पास गलत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी. रघुपति पंवार और सिपाही मोनू घायल हो गए. हादसे के बाद वाहन चालक भाग गया. शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
सिपाही का चल रहा इलाज
जहाँ डॉक्टरों ने दारोगा को मृत घोषित कर दिया, वहीँ घायल सिपाही का इलाज अभी चल रहा है. पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव को लेकर मेरठ रवाना हो गए. उनकी मौत के बाद न केवल दारोगा के परिजनो में बल्कि पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गयी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )