उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में एक दारोगा की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, तड़के लगभग चार बजे मटसेना के समीप अचानक योगेंद्र की कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से जा टकराई। कार कई बार पलटी। हादसे की सूचना पर यूपीडा और मटसेना थाना पुलिस की टीम पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहाँ दारोगा को मृत घोषित कर दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना मटसेना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 40 पर लाल रंग की सेंट्रो कार तड़के करीब चार बजे अचानक डिवाइडर से टकरा गई। यूपीडा की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल पर संपर्क किया तो उनकी पहचान मूल रुप से हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के नगला हरनाथ एवं वर्तमान में जिला बुलंदशहर के नरौरा निवासी योगेंद्र कुमार (45) पुत्र गंगाराम के रूप में हुई।
Also read: आगरा: खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, फायरिंग कर हुए फरार
परिजनों को सौंप गया शव
योगेंद्र कुमार वर्तमान में महाराजगंज जिले के थाना परसा मलिक में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम करीब आठ बजे दिवाली के त्योहार और घरेलू कामकाज होने के कारण 14 दिन की छुट्टी लेकर अपनी कार से बुलंदशहर के लिए चले थे। उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार अपने कुछ परिचितों के साथ सोमवार दोपहर को जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )