फर्रुखाबाद: दूसरी शादी करने वाले दारोगा पर दर्ज होगा दुष्कर्म का मुकदमा, DGP ने कराई थी मामले की जांच

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक दारोगा पर झूठ बोलकर दूसरी करने का आरोप लगा है। इस मामले में पीड़िता ने डीजीपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद डीजीपी ने मामले में जांच के आदेश दिए थे। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद उसमे दारोगा दोषी पाया गया है। जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जल्द ही दारोगा के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी।


ये है मामला

अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एक जुलाई को डीजीपी को शिकायतीपत्र भेजा था। इसमें आरोप लगाया कि फर्रुखाबाद कोतवाली में तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार शुक्ला ने खुद को अविवाहित बताकर वर्ष 2005 में उसके साथ शादी कर ली। शादी के बाद तीन बच्चे हुए। इसके बाद पता चला कि जितेंद्र कुमार शादीशुदा हैं। उनकी पहली शादी 1979 में लखीमपुर खीरी की युवती से हुई थी। उसके ससुर शिक्षा विभाग में एसडीआई और सास शिक्षिका थीं। महिला के अनुसार जानकारी होने के बाद दरोगा ने बताया था कि पत्नी माता-पिता के पास रहती है, इसलिए दूसरी शादी की है।


जांच रिपोर्ट में दारोगा दोषी

पीड़ित महिला का आरोप है कि पहली शादी का खुलासा होने के बाद भी दरोगा उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने पर बच्चों को मारने की धमकी देता था। विभागीय कागजों में पहली पत्नी का नाम दर्ज कराया है। पेंशन में भी पहली पत्नी को ही उत्तराधिकारी बताया है। डीजीपी ने एसपी अशोक कुमार मीणा को जांच कराकर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। सीओ अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा ने जांच में मामला सही पाए जाने पर सीओ ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। छह महीने बाद दरोगा सेवानिवृत्त होने वाला है. दरोगा इस समय न्यायालय सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात हैं।


Input- Abhishek Gupta


Also Read: याद रखियो, यहां केजरीवाल नहीं योगी हैं..’दिल्ली की तरह लखनऊ में चारों तरफ रास्‍ते होंगे सील’ ऐलान पर लोग ले रहे राकेश टिकैत के मजे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )