संभल के असमोली थाने में शनिवार को बैंड बजने की आवाजें आ रही थीं, थोड़ी देर बाद वहां बग्घी भी दिखाई दी। लोगों को लगा कि किसी की शादी है लेकिन बाद में पता लगा कि यहां तो दारोगा साहब की विदाई का कार्यक्रम चल रहा है। थाने में तैनात एक दारोगा को बिल्कुल दूल्हे की तरह माला और पगड़ी पहनाकर, बग्घी में बैठकर विदाई दी गई। इसकी वजह है उनका कार्यकाल। दरअसल, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ना सिर्फ 24 जोड़ों की शादी कराई बल्कि थाने का भी कायाकल्प कर दिया। इसके साथ ही अपने दो साल के कार्यकाल में उन्होंने कई अपराधियों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजा।
स्थानीय लोगों ने दी विदाई
जानकारी के मुताबिक, संभल जिले के असमोली थाने में पिछले दो साल से बतौर थाना प्रभारी तैनात रहे रनवीर सिंह का तबादला अमरोहा जनपद को हो जाने के बाद वह थाने से रवाना हो रहे थे। ये बात सुनते ही सैंकड़ों लोग थाने पर जा पहुंचे। सभी ने मिलकर बैंडबाजे से लेकर घोड़ा बग्गी तक का इंतजाम कर दरोगा रनवीर सिंह को ऐसी विदाई दी जिसे वह लंबे समय तक न भूल पाएंगे। दरोगा रनवीर सिंह वर्दी में थे मगर उनके सिर पर सरकारी टोपी की बजाये दूल्हे वाला सेहरा सजाकर गले में जयमाला पहना दी गई थी। बैंडबाजे की धुन पर नाचते लोगों ने रनवीर सिंह को घोड़ा बग्गी पर बैठाया। जिसके बाद लोगों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी जमकर डांस किया।
वहीं इनके कार्यकाल की बात करें तो अभी तक दारोगा ने तकरीबन 24 प्रेमी जोड़ों की शादी कराई है। हालात यह हो गये थे कि जब परिवार प्यार में बाधक बनता था तो तमाम प्रेमी युगल बिना डरे थाने में रनवीर सिंह के पास पहुंच जाते थे। रनवीर सिंह ने दो साल में 24 से ज्यादा प्यार करने वालों को मिलाकर उनकी शादियां कराने का काम किया। इससे उन्होंने जनता का भरोसा काफी हद तक जीता है।
किया थाने का कायाकल्प
वहीं दूसरी तरफ असमोली थाने का भवन दो साल पहले तक बेहद जर्जर हालत में था लेकिन अब उसकी कायाकल्प हो चुकी है। दरअसल, दरोगा रनवीर सिंह ने जनसहयोग से थाने में नया आधुनिक सुविधाओं से युक्त कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क और मीटिंग हाल बनवाया। इसके अलावा बढ़िया खेल मैदान भी पुलिस कर्मियों के लिए विकसित कराया। ऐंचोड़ा कम्बोह में शानदार पुलिस चौकी भवन उन्होंने पांच माह में बनवाकर तैयार करा दिया। वहीं अपने थाने के एरिया में अपराधियों को भी अच्छी धूल चटाई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )