उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले अब इस कदर बुलंद हैं, कि वो पुलिसकर्मियों को भी कुछ नहीं समझते. यही वजह है कि अलीगढ़ (aligarh) जिले में एक कार चालक ने दारोगा को बोनट पर लटका कर दी गाड़ी भगा दी. दारोगा बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा लेकिन चालाक ने काफी दूर जाकर गाड़ी रोकी.
बोनट पर लटक गये दारोगा जितेन्द्र
जानकारी के मुताबिक, रविवार तकरीबन 11 बजे दारोगा जितेन्द्र तेवतिया टप्पल के आगे चेकिंग के लिए खड़े हुए थे. इसी दौरान उन्हें अलीगढ़ (aligarh) की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी आते हुए दिखाई दी. जिसके बाद उन्होंने गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया तो युवक ने पहले तो गाड़ी की स्पीड कम की फिर बाद में उसे एक दम से बढ़ा दिया.
Also Read: दिल्ली: मोहम्मद अली ने 5 साल की बच्ची से की दरिंदगी, CCTV की मदद से हुआ गिरफ्तार
तभी कुछ फिल्मी स्टाइल में जितेन्द्र ने गाड़ी के बोनट पर छलांग लगा दी और बोनट पर लटक गये. ऐसे में गाड़ी रोकने की बजाये ड्राईवर ने गाड़ी की स्पीड और भी तेज कर दी. इस दौरान दारोगा जितेन्द्र बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे. जिससे लोगों को लगा कि उनको किसी ने किडनैप कर लिया है.
हिरासत में लिया गया युवक
ड्राईवर ने तेज स्पीड कार को नूरपुर गांव की तरफ मोड़ दिया. इसी दौरान वहां अचानक गायों का झुण्ड बीच में आ गया. युवक गाड़ी वहीं छोड़ कर भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक का नाम युसूफ पुत्र नजीर है, जोकि अलीगढ़ के (aligarh) टप्पल एरिया का ही रहने वाला है.
Also Read: दिल्ली के बाद अब मुजफ्फरनगर में मंदिर पर हमला, मो. मूसा ने ‘अल्लाह हू अकबर’ नारे के साथ की तोड़फोड़
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )