जल में रहकर मगर से बैर नहीं करना चाहिए। यह बात फर्रुखाबाद के दो उपनिरीक्षकों को उनके गुरुजनों को अवश्य बताई होगी, लेकिन शायद वह भूल गए। बैठे-बिठाए मुसीबत मोल ले ली और भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि को थप्पड़ जड़ दिया। आज गुरुवार को उस थप्पड़ की गूृँज सुनाई दी और दोनों उपनिरीक्षकों को निलम्बन का जोरदार तमाचा पड़ा। अब दोनों दारोगा लाइन मेें आमद कराकर आराम फरमाएंगे।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, कमालगंज में उप निरीक्षक मिथिलेश व उप निरीक्षक हेमंत कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार हलवाई के पुत्र विकास की बाइक का चालान काट दिया था। जिसके बाद कैंसर पीड़ित सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार हलवाई के दारोगाओं ने तमाचा जड़ दिया था।
जिसके बाद भड़के भाजपाइयों ने कस्बा कमालगंज में रेलवे तिराहा पर जाम लगा दिया। जाम में फर्रुखाबाद आ रहे मंत्री भी फँसे रहे थे। भजपाइयों का आरोप था कि दारोगा मिथिलेश व हेमंत कुमार शराब के नशे में थे। भाजपाइयों ने सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता समेत भाजपा नेताओं ने दोनों उपनिरीक्षकों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की थी।
एसपी ने किया सस्पेंड
जिस पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने दोनों उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया।
Input- अभिषेक गुप्ता