बरेली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गश्त के समय सिपाही की बंदूक से गोली चल गई। ये गोली सीधा दारोगा के जा लगी। उनके दाएं पैर में गोली लगकर आरपार हो गई थी। इससे एसएसआई घायल होकर जमीन पर गिर गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।घायल एसएसआई को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद एसआई की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, इस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पुलिस की टीमें पुलिस ईद और अन्य त्योहारों को लेकर पैदल गश्त कर रही है, जिसके चलते रविवार को इज्जतनगर थाना पुलिस मिनी बाईपास के बसंत बिहार से रहपुरा चौधरी के लिए पैदल गश्त को निकली थी। गश्त के दौरान इज्जतनगर थाना पुलिस के साथ एक प्लाटून पीएसी भी थी। टीम बसंत विहार-रहपुरा रोड पर पहुंची. इसी दौरान पीएसी के जवान ओंकार सिंह की कार्बाइन की सीलिंग खुल गई। कार्बाइन खड़ी-खड़ी जमीन पर गिरी और लोड हो गई।
फिलहाल सही है हालात
इसके बाद लोड होते ही कार्बाइन से गोली चल गई, जो दारोगा के आगे चल रहे एसएसआई सुदेश पाल सिंह के दाएं पैर में लगी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी सिटी रविन्द्र सिंह ने बताया कि, दल गश्त के दौरान पीएसी के जवान की कार्बाइन से गोली चल गई। यह गोली इज्जतनगर थाने में तैनात एसआई के पैर में लग गई थी। निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।फिलहाल दरोगा की हालत सामान्य है।
Also read: UP की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, प्रदेश भर में 16 IAS अफसरों का तबादला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )