बदायूं: अज्ञात वाहन ने दारोगा को मारी टक्कर, पैर कुचले, ड्राइवर फरार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में टीम के साथ चेकिंग कर रहे दरोगा गंभीर हादसे का शिकार हो गए। दरअसल, वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को जब रोकने की कोशिश की गई तो उसके ड्राइवर ने दरोगा समेत पुलिसकर्मियों को टैंकर चढ़ाने का प्रयास किया। इस हादसे में दरोगा के पैरों पर टैंकर चढ़ गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि टैंकर चालक मौका पाकर फरार हो गया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात एसआई लक्ष्मण चंद अपनी टीम के साथ बिसौली में तिरंगा चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। उसी दौरान उनके साथ सिपाही अरशद जैदी, हरिओम चौहान और वसी मोहम्मद थे। देर रात एक कंटेनर बिल्सी की ओर से आ रहा था। तिरंगा चौराहे पर तैनात दरोगा और पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके ड्राइवर ने कंटेनर दरोगा के पैर पर ही चढ़ा दिया। इससे लक्ष्मण चंद के दोनों पैर कंटेनर से कुचल गए।


ड्राइवर हुआ फरार

इस दौरान वहां मौजूद सिपाही उसे रोकते रहे, लेकिन उसका ड्राइवर कंटेनर आगे दौड़ा ले गया। इस पर सिपाहियों ने कंटेनर का पीछा किया। उन्होंने आगे से बाइक लगाकर कंटेनर रोक लिया। तब तक ड्राइवर कंटेनर से कूदकर भाग गया। उसी समय पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया। हालांकि तलाशी के दौरान टैंकर में ड्राइवर के कुछ रिश्तेदार बैठे मिले। उन्होंने बताया कि वह बिल्सी की ओर से हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में ये हादसा हो गया। जिसके बाद रिश्तेदारों को छोड़कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।


Also read: 30 जून को DGP एचसी अवस्थी समेत रिटायर होंगे UP के 9 IPS अफसर, देखें किस-किस का नाम शामिल?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )