UP Police के दारोगा ने शुरू की ‘आनंद भोग’ मुहिम, जरूरतमंदों को खाना के साथ बांट रहे कोरोना किट

लखनऊ में कोरोना महामारी के कारण चल रहे आंशिक कर्फ्यू में कोई भूखा न रहे, इस उद्देश्य से एक दूजे के लिये स्ट्रेस सॉल्यूशन्स एंड कोविड हेल्पलाइन द्वारा आनंद भोग मुहिम के संयोजक पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व  एक मुहीम शुरू की है। जिसके अंतर्गत उन्होंने हेल्पलाइन टीम के साथ आज कई जहां पर 200 से अधिक जरूरतमंदों को खाना वितरण किया। इसके साथ उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने के लिए काढ़ा और दवाइयां भी बांटी।


दारोगा ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, हेल्पलाइन संयोजक पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने आनंद भोग मुहिम की जानकारी देते हुए बताया कि कर्फ्यू की वजह से पटरी दुकानदारों, मिट्टी के बर्तन बेचने वालों, फल -सब्जी के फेरी विक्रेताओं, साइकिल मरम्मत  पल्लेदारी और मजदूरों आदि जरूरतमंद लोगों के काम धंधे लगभग बन्द पड़े हैं। ऐसे में इन लोगों को बीमारी के साथ साथ आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।


ऐसी विषम परिस्थितियों में एक दूजे की हर संभव मदद करने के उद्देश्य से आनंद भोग मुहिम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत कोविड गाइड लाइंस के अनुरूप बेहद साफ सफाई से बने भोजन को जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहे। कुशल कारीगरों द्वारा स्वयं अपने और दूसरों के संक्रमण और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए बहुत हाईजेनिक तरीके से लंच पैकेट तैयार किये जा रहे हैं।


दारोगा अनूप मिश्रा ने कहा कि एक दूजे के लिये हेल्पलाइन द्वारा शुरू की गई आनंद भोग मुहिम सामाजिक सरोकार की एक छोटी सी कोशिश है, जिसके माध्यम से जहाँ एक ओर मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन मिलेगा वहीं बन्द पड़े रेस्टोरेंट एवं कैटरिंग धन्धे में लगे कारीगरों को भी अपने परिवार की रोजी रोटी चलाने के लिये अवसर मिलेगा। ऐसी मुहिम आगे भी चलेगी ताकि सभी को सहयोग मिले और कोरोना की जंग को मिलकर जीता जा सके।


इन लोगों ने भी की मदद

पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व के साथ मुहिम में शामिल डॉक्टरों द्वारा लोगों को कोविड -19 महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कोरोना संक्रमण की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना बीमारी के लक्षणों, बचाव के उपायों और उपचार के विषय में बताया। डॉक्टरों द्वारा लोगों को बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव होने पर उपचार से सम्बंधित दी गई कोरोना मेडिसिन किट पैक की दवाओं का किस प्रकार सेवन किया जाये।
पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व के नेतृत्व में डॉक्टर शाश्वत सक्सेना, डॉक्टर पी के गुप्ता, सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय, इंस्पेक्टर कैलाश नाथ तिवारी, समाज सेविका बीना पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, आनंद कृष्ण मिश्रा के साथ मेडिसिन के साथ लंच फ़ूड पैकेट और कोरोना मेडिसिन किट पैक वितरित किये गए।


Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )