हरदोई: बिना मास्क लगाए नशे में धुत दारोगा लोगों को पढ़ा रहे थे नियमों का पाठ, SP ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में Covid नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस विभाग को दी गई है। लेकिन देखा गया है कि कई जगह इस अधिकार का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मामला हरदोई जिले का है, जहां एक शादी में समारोह में पहुंचकर बिना मास्क लगाए दारोगा ने लोगों से जमकर अभद्रता की। दरअसल, शादी में पहुंचकर दारोगा महिलाओं तक से अभद्रता करने लगा। किसी ने दारोगा की इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसपर एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, ताजा मामला जनपद हरदोई के थानाक्षेत्र सुरसा के अंतर्गत ग्राम इछनापुर का है। जहां धरनीरमन दीक्षित की बेटी की शादी बावन चुंगी से आई थी। शादी समारोह में नशे में धुत्त दरोगा सनी चौधरी कोविड-19 का अनुपालन कराने के लिए खुद ही बिना मास्क लगाए पहुंचे और परमीशन के नाम पर मेहमानों व महिलाओं से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगे।


https://youtu.be/YvEeY5jYXI4

शराब के नशे में चूर दारोगा को कुछ लोगों ने मना किया तो दारोगा जी का पारा और चढ़ गया और फिर उन्होंने उन्हें सबक सिखाने की बात भी कही। अभद्रता से गुस्साए लोगों हंगामा किया। हंगामा देख आस-पास के लोग भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों को इक्कठा होता देख दारोगा वहां से भाग गया लेकिन पूरे वाकिये का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।


एसपी ने किया सस्पेंड

वीडियो वायरल होते ही मामला एसपी के संज्ञान में पहुंच गया। दरोगा सनी चौधरी के इस शर्मनाक कृत्य पर तत्काल संज्ञान लेते हुए हरदोई के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी और जांच रिपोर्ट में दरोगा के दोषी पाए जाने पर कड़ा एक्शन लेते हुए दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस हरकत पर शर्मिंदगी भी जताई है।


INPUT- Manoj Tiwari


AlSo read: पीलीभीत: फेसबुक लाइव में फूट-फूटकर रोया सिपाही, बोला- पुलिस विभाग से प्रताड़ित होकर कर रहा आत्महत्या, फिर खुद को गोली से उड़ाया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )