प्रयागराज: थाने में तैनात दारोगा ने महिला सिपाही से की अश्लील हरकत, विरोध पर दी जातिसूचक गालियां

 

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चल था है, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी ही महिला सुरक्षा की बातें हवा में उड़ा रहे हैं। मामला प्रयागराज जिले का है, जहां एक दारोगा ने ही एक महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की। विरोध पर मारपीट करते हुए धमकी दी। यही नहीं दरोगा की पत्नी ने भी पीड़िता को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की और उसे धमकाया। पुलिस ने पति-पत्नी पर नामजद केस दर्ज कर आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही शहर के एक थाने में करीब तीन साल से तैनात है। इसी थाने से संबंधित एक पुलिस चौकी में कुछ समय पूर्व तक दरोगा महेश चंद्र निषाद भी तैनात था। महिला सिपाही ने पुलिस अफसरों को बताया है कि थाने में तैनाती के बाद से ही दरोगा उस पर बुरी नजर रखता था। उसे आए दिन फोन कर जबरन परेशान किया करता था। बात करने का दबाव डालता था।

अंजाम भुगतने की भी दी धमकी

एक दिन सरकारी काम के बहाने उसने उसे पुलिस चौकी के पास स्थित अपने सरकारी आवास में बुलाया। इसके बाद उसे गलत नीयत से पकड़कर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। विरोध पर मारपीट की और कहीं शिकायत करने पर बुरा अंजाम होने की धमकी भी दी।

Also Read : कानपुर : गोकशी में शामिल फरीद और सलीम मुठभेड़ में गिरफ्तार, CP ने पुलिस टीम को दिया 50,000 का इनाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )