Delhi Violence: ‘एक हजार से ज्यादा लोग थे, भीड़ की तरफ से चली गोली’, गोलीबारी का शिकार सब इंस्पेक्टर ने सुनाई आंखों देखी

 

शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा पर पथराव हो गया। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। उग्र लोगों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इस पूरे मामले में अब एक पुलिसकर्मी ने बीती शाम का आंखों देखा हाल बयान किया है। इस पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी थी। पुलिसकर्मी ने बताया कि पहले गोली बारी की शुरुआत भीड़ की तरफ से हुई थी, जिसके बाद हालत बिगड़ते चले गए। इस हिंसा में कुल नौ लोग घायल हुए हैं, इनमें आठ पुलिस वाले हैं और एक आम नागरिक शामिल है।

काफी बिगड़े हुए थे हालात

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हनुमान जयंती पर निकले जुलूस के दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान कई पुलिसकर्मी और लोग घायल हो गए थे। वहीं, कई वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया था। हिंसा के दौरान गोली का शिकार हुए दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि वह हजारों लोगों की भीड़ में फंस गए थे। उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों की तरफ कम से कम एक हजार लोग थे। वे पथराव कर रहे थे। भीड़ में से किसी ने गोलीबारी शुरू कर दी है, मुझे गोली लगी।’ पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी थी।

इस दौरान उपद्रवियों ने करीब 50 मिनट तक जमकर बवाल काटा। लोगों ने पथराव कर, तलवारें लहराई गईं और आगजनी की गई। दोनों तरफ के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने नहीं बख्शा, उन पर भी पथराव किया और एक जिप्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शोभायात्रा के दौरान यह अफवाह फैलाई गई कि कुछ लोग सी-ब्लॉक स्थित एक धार्मिक स्थल में घुस गए हैं। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक का कहना है कि यह जांच का विषय है कि इसका जिम्मेदार कौन है। बिना पूरी जांच किए इस पर कोई बयान देना जल्दबाजी होगी। पुलिस संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। हम जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे।

दिल्ली सीपी ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना का कहना है कि दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों से बात की है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं । दिल्ली पुलिस ने भी गृहमंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को हालात की जानकारी दे दी है।

Also read: दिल्ली हिंसा के बाद UP में अलर्ट, ADG प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )