संभल (Sambhal) जिले में एक दारोगा की हार्टअटैक से मौत हो गयी. जिस समय उनको दिल का दौरा पड़ा तब वो मॉर्निंग परेड के लिए तैयार हो रहे थे. खबर मिलते ही उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें चंदौसी ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी. शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सलामी देकर उनकी अर्थी को कंधा दिया.
अस्पताल जाते समय हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के कंकड़ खेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पावली के रहने वाले उप निरीक्षक चमन सिंह (59) पुत्र शुभकेश संभल (Sambhal) पुलिस लाइन बहजोई में तैनात थे. बीते शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे परेड में शामिल होने के लिए तैयार हो रहे थे कि अचानक उन्हें बेचैनी होने लगी.
जब उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो इसके बाद साथी पुलिसकर्मी उन्हें सीएचसी ले गए, वहां से चिकित्सकों ने हालत को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. जिन्हें उपचार के लिए चन्दौसी ले जा रहे थे कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
Also Read : यूपी: संसद में गूंजा सिपाही की आत्महत्या का मामला, बसपा सांसद ने CBI जांच कराने की उठाई मांग
महकमे में मचा हड़कम्प
शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी. चमन सिंह 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनकी मौत के बाद न सिर्फ परिवार बल्कि महकमे में भी हड़कम्प मच गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )