खुशखबरी: UP Police में दारोगाओं के लिए इंस्पेक्टर बनने की राह हुई आसान, महज 35 प्रतिशत नम्बर लाने पर मिलेंगे ‘तीन स्टार’

यूपी में दारोगा के पद पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, आज कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री ने दारोगाओं के प्रमोशन से सम्बन्धित एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब यूपी पुलिस(UP Police) में दरोगा से इंस्पेक्टर बनने के लिए होने वाली विभागीय परीक्षा में अब सिर्फ 35 प्रतिशत अंक लाने पर भी प्रमोशन हो जाएगा.


इस नियम में हुआ संशोधन

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा (छठवां संशोधन) नियमावली 2019 और उत्तर प्रदेश स्टांप अधिनियम 2008 को निरसित करने संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. इससे दारोगाओं को काफी राहत मिलने वाली है.


Also Read हरदोई: दारोगा राहुल सिसौदिया ने तीन बच्चियों की पढ़ाई की उठाई थी जिम्मेदारी, अब बखूबी निभा रहे बड़ा भाई होने का फर्ज


35 प्रतिशत मार्क्स से होंगे पास

बता दें कि यूपी पुलिस (UP Police) में अभी तक प्रमोशन के लिए होने वाली 400 नंबर की परीक्षा में 100-100 नंबर के पेपर होते थे. जिसमें पास होने के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होता था पर अब 35 प्रतिशत अंक होने पर भी उत्तीर्ण माने जाएंगे पर ओवरऑल 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा.


Also Read : मुरादाबाद: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया दलितों के बाल काटने से इनकार, कहा-‘दलितों के दुकान पर आने से रोजी-रोटी में होता है नुकसान’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )