आमजन की सुरक्षा करने वाली पुलिस के जवान अब सुरक्षित नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को बदमाश ने पीट-पीट कर मार डाला। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम राजकुमार बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि जिस बदमाश ने दारोगा से मारपीट की, वो इलाके का ही रहने वाला है।
अवैध शराब तस्करी रोकने के दौरान हुई झड़प
सूत्रों ने बताया कि यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब सब इंस्पेक्टर राजकुमार रात के खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे, तभी वहां उनकी आरोपी बदमाश से लड़ाई हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस इलाके में शराब तस्कर रहते हैं, वहां पुलिस ने छोटी टुकड़ी तैनात की थी।
Also Read: लखनऊ: 24 घंटे सक्रिय रहेगी टूरिस्ट पुलिस, पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने दिये आदेश
उधर, परिजनों का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर राजकुमार अवैध शराब की तस्करी को रोक रहे थे, जिसकी वजह से बदमाश और पुलिसकर्मी के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान बदमाश ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार को बुरी तरह पीटा। आनन-फानन में घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।
Also Read: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में आधा दर्जन आईपीएस अफसर
सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मृतक सब इंस्पेक्टर राजकुमार के परिजनों को दे दी गई है, जिसके बाद से ही उनके घर में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने आरोपी पर 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )