कासगंज: दारोगा को है मृतक महिला का खौफ, शांतिभंग के आरोप में कर दी कार्रवाई, SDM ने मांगा स्पष्टीकरण

कासगंज (Kasganj) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी वजह से एक बार फिर पुलिस विभाग सवालों के घेरे में है. दरअसल, कासगंज पुलिस ने करीब 55 वर्षीय मृतक महिला के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर डाली है. जिसके बाद मृतका के पुत्र ने इसके खिलाफ SDM ऑफिस में जानकारी दी. एसडीएम सदर ललित कुमार ने इस मामले में कार्रवाई करने वाले चौकी इंचार्ज छेदा लाल से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है.


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कासगंज (Kasganj) जिले में एक बार फिर पुलिस का कारनामा सामने आया है. दरअसल, ये पूरा मामला जनपद कासगंज कोतवाली सदर क्षेत्र की चौकी आवास विकास का है. जहां चौकी इंचार्ज छेदा लाल ने चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले गांव गोरहा की रहने वाली 55 वर्षीय मृतक महिला गंगा देवी सहित उसके पति और पुत्र के खिलाफ शांतिभंग की धारा 107 /116 में कार्रवाई की है.


Also Read : अमेठी: एक दिन के लिए छात्राएं बनीं कप्तान और कोतवाल, सुनी लोगों की फरियादें, कुछ ही घंटों में की ताबड़तोड़ कार्रवाई


इन तीनों में से गंगा देवी की मृत्यु एक साल पहले ही हो चुकी है. उसके बावजूद भी दारोगा ने चालानी रिपोर्ट एसडीएम सदर के यहां भेजी. एसडीएम ने तीनों के खिलाफ समन जारी करते हुए नोटिस भेजा. नोटिस आने के बाद मृतका के बेटे ने SDM ऑफिस जाकर मामले की जानकारी दी और महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाया.


Also Read : यूपी: संसद में गूंजा सिपाही की आत्महत्या का मामला, बसपा सांसद ने CBI जांच कराने की उठाई मांग


SDM ने माँगा स्पष्टीकरण

जब ये मामला कासगंज SDM ललित कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्रवाई करने वाले चौकी इंचार्ज छेदा लाल से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा है कि चौकी इंचार्ज ने गांव गोरहा में तीन लोगों के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर 107/ 116 के तहत चालान किया है, जिसके लिए उनसे स्पष्टीकरण माँगा है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )