कानपुर में दारोगा से बदसलूकी करने वाले सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। दरअसल, शनिवार को दारोगा से विधायक ने जमकर बदसलूकी की थी। जिसके बाद अब रविवार को दारोगा ने इरफान सोलंकी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकाने का आरोप लगाते हुए तस्करा डाल दिया है। मामले में अब जल्द ही सपा विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शुरुआत हो सकती है। शनिवार को हुई इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कानपुर में शरीफ नाम के एक अपराधी पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। उसके जिला बदर होने की प्रक्रिया चल रही है। कई बार जेल जा चुका है। पिछले दिनों शरीफ जा रहा था तो ग्वालटोली थाने के दारोगा राजीव कुमार सिंह ने उसकी गाड़ी का चालान कर दिया। शरीफ ने फोन करके विधायक को बुला लिया। आते ही विधायक दारोगा पर भड़क गए। कुर्सी पर बैठे दारोगा से बोले, तुम्हारा थानेदार कहां है। दारोगा ने सलीके से बात करने के लिए कहा तो बोले कि मैं विधायक हूं, खड़े होकर बात करो। उस इंस्पेक्टर से वह तू तड़ाक कर के बात करने लगे। मौके पर पहुंचे थाना इंचार्ज ने स्थिति संभाली और मामला शांत कराया।
दारोगा ने डाला तस्करा
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर मामले को पुलिस अफसरों ने भी संज्ञान लिया है। इसके बाद दारोगा ने थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ तस्करा डाल दिया है। पुलिस अफसरों ने मामले की जांच के आदेश दिए है। पुलिस सपा विधायक पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई शुरू हो सकती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )