बस्ती: दारोगा को आशिक मिजाजी पड़ी भारी, पहले गया जेल अब किया गया बर्खास्त

पूरे प्रदेश में विभाग की बेइज्जती कराने वाला बस्ती जिले में तैनात दरोगा अब अपने अंजाम तक पहुंच गया है। दरअसल, डीआईजी रेंज ने दरोगा को बर्खास्त कर दिया। कुछ ही समय पहले उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। आरोपी दरोगा के खिलाफ कोतवाली में युवती से अश्लील चैट, आपत्तिजनक व्यवहार, उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। युवती की शिकायत के बाद 19 मार्च 2021 को उसे एसपी ने निलंबित कर दिया था।


ये था मामला

गौरतलब है कि बस्ती जिले में रहने वाली एक युवती ने ये आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि दारोगा दीपक सिंह उससे फोन पर गंदी बातें करता था, मैसेज भी भेजता था। लड़की के मुताबिक, इस सिलसिले की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान हुई। वह बुआ के लड़के साथ बाइक से दवा लेने जा रही थी। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के सोनूपार पुलिस चोकी इंचार्ज दीपक सिंह ने चेकिंग के नाम पर बाइक रोकी। दोनों से पूछताछ की। मास्‍क न पहनने पर फटकार लगाई और लड़की से उसका मोबाइल नंबर मांगा। लड़की ने भाई का मोबाइल नंबर दे दिया तो चौकी इंचार्ज ने जोर देकर उसका मोबाइल नंबर मांगा।


लड़की का मोबाइल उस समय घर पर था। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उस नंबर पर फोन कर घर पर लड़की की भाभी से बात कर तस्‍दीक की कि मोबाइल उसी का है। इसके बाद दारोगा उस नंबर पर अक्‍सर फोन करने लगा। आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। परेशान होकर लड़की ने दारोगा का नंबर ब्‍लॉक कर दिया। आरोप है कि नंबर ब्‍लॉक करने के बाद दारोगा ने गांव में विपक्षियों के साथ मिलकर लड़की के परिवार के खिलाफ चार-च���र मुकदमे दर्ज कर दिए।



युवती की तहरीर पर मुख्य आरोपित दरोगा दीपक सिंह, उसके भाई दरोगा राजन सिंह, पूर्व कोतवाल रामपाल यादव, पूर्व महिला थाना प्रभारी शीला यादव, दरोगा अभिषेक सिंह, कानूनगो सतीश, लेखपाल शालिनी सिंह, आरक्षी पवन कुशवाहा, आलोक कुमार, संजय कुमार, दीक्षा यादव, नीलम सिंह पर केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद अब दरोगा दीपक सिंह को एसपी ने निलंबित krke जेल भी भेज दिया था।


डीआईजी ने किया बर्खास्त

18 जून को जेल से जमानत पर छूटने के बाद एडीजी स्तर से उसे जनपद बहराइच से संबंद्ध कर दिया गया था। नियुक्त प्राधिकारी आईजी एके राय के मुताबिक, आरोपी दीपक सिंह पर दर्ज मुकदमे की तफ्तीश में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद विभागीय नियमानुसार उसे 10 जुलाई को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।


Also Read: लखनऊ: काकोरी इलाके से अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )