बीती रात कानपुर में एक पुलिस चौकी में ही चोरी का मामला सामने आया है. देर रात चोर दरोगा की पिस्टल, कारतूस और वर्दी व कपड़े भरा बक्सा चोरी कर ले गए. खबर थी कि घटना के वक्त चौकी इंचार्ज चारपाई में सो रहे थे. जिस वजह से अफसरों ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. जिसके बाद अब जाकर दारोगा ने कुछ ऐसा दावा किया है जिस वजह से पुलिस ने और तेजी से जांच शुरू कर दी है. दरअसल, दारोगा ने दावा किया कि वारदात को अंजाम देने वालों ने नशीला स्प्रे छिड़का होगा. जिस वजह से वो गहरी नींद में सो गए. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
दारोगा ने किया बड़ा दावा
जानकारी के मुताबिक, बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी नौबस्ता और बिधनू थाने के बॉर्डर पर है. चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय बुधवार रात को चौकी में ही सो गए थे. वो सुबह उठे तो पिस्टल व 10 कारतूस गायब थे. इसके साथ ही वर्दी व कपड़े भरा बक्सा भी चौकी में नहीं मिला.
जानकारी मिलते ही चौकी की पुलिस फोर्स ने जांच पड़ताल की. तब पता चला कि चौकी से चंद कदम की दूरी पर वर्दी और बक्से में रखे कपड़ों में आग लगाकर फूंक दिया गया है. एसपी आउटर ने घोर लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय को सस्पेंड कर दिया.