अमरोहा: महज 23 सेकेंड में दारोगा ने महिला सिपाही के पति को जड़े 9 थप्पड़, वायरल हो रहा Video

जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में अपने घर बार छोड़ के बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी ही बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं. मामला अमरोहा जिले का है, जहां एक दारोगा ने गुस्से में आकर एक महिला सिपाही के पति पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कैसे दारोगा ने कुछ सेकेंड में महिला सिपाही के पति को कई थप्पड़ जड़ दिये. वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला अमरोहा के अतरासी चौराहा का है जहां दारोगा थाना नोगावा सादात में तैनात है. अमरोहा में किसी काम से रविवार को आ रहा दारोगा कृपाल सिंह एक ठेले पर खड़ा हो गया. वहां पर महिला सिपाही का पति ठेले पर खड़ा था किसी बात को लेकर उन दोनों में कहासुनी हो गई. महिला सिपाही के पति ने 112 पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन वर्दी के रौब गालीबाज दरोगा कृपाल सिंह ने पुलिस कर्मियों के सामने ही गाली देते हुए थप्पड़ बरसा दिए.

मामले बढ़ने के बाद दारोगा ने महिला सिपाही के पीड़ित पति को थाने पहुंचा दिया. गालीबाज दारोगा का वीडियो स्थानीय दुकानदारों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोपी दरोगा को वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई की है.

Also Read : बांदा: 2 महीने बाद सिपाही की मौत मामले में दर्ज हुई FIR, फंसे 6 पुलिसवाले, हत्या कर सुसाइड दिखाने का आरोप

एएसपी ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो वीडियो मीडिया में आया है, उसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने इसमें जांच की है और जांच करके इसमें विभागीय कार्रवाई कर दी गई है और आगे की कार्रवाई इसमें प्रचलित है.

Also Read : UP: पुलिसकर्मियों को अभी नहीं मिलेगी छुट्टी, त्योहारों के चलते DGP ने लगाई रोक

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )