UP: बिन पिता की बिटिया का भाई बना दारोगा, धूमधाम से कराई शादी, दिल खोलकर किया खर्च

जहां एक तरफ कोरोना महामारी से लोग अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस के जवान हर कदम पर लोगों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं। मामला लखीमपुर खीरी का है, जहां एक दरोगा ने निर्धन लड़की को अपनी बहन बनाकर धूमधाम से उसकी शादी की। इसके साथ ही दरोगा ने लड़की के परिवार की हर संभव मदद करने का भी भरोसा जताया। जिसके बाद दरोगा की दिलेरी की चर्चा हर तरफ हो रही है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर जिले के सिकंद्राबाद निवासी विचल त्रिवेदी की बीते वर्ष घर में पड़ी टिन शेड पर करंट उतरने से मौत हो गयी थी। जिससे पूरा परिवार बिखर गया था। जिसको देखते हुए उस समय कस्बे की पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने परिवार को सहारा दिया। त्रिवेदी की पुत्री आरती से राखी बंधवाई। उसे अपनी बहन मान लिया व उसकी विवाह की जिम्मेदारी भी ली थी। इस समय हनुमंत लाल तिवारी मझगई चौकी का चार्ज सम्भाल रहे हैं।


भले ही तबादला हो गया लेकिन दरोगा ने अपनी जिम्मेदारी से हाथ नही पीछे किया। उन्होंने भाई की जिम्मेदारी उठाते हुए परिवार के लोगों की सहमति से जिले के ही गांव रामनगर बगहा निवासी सूरज लाल तिवारी के पुत्र राममोहन के साथ आरती का ब्याह तय किया। शादी की सारी तैयारियां दरोगा ने अपनी तरफ से ही की। फिर दरवाजे पर खड़े होकर एक भैया की तरह ही वरपक्ष का स्वागत किया।


वधु की मां ने बताया ये

मामले के बारे में लड़की की मां कमलेश त्रिवेदी ने बताया है हनुमंत लाल तिवारी ने एक बेटे की तरह अपना फर्ज निभाया है। वह मेरी बेटी अनीता त्रिवेदी के तिलक में भी गये थे। विवाह तय होने के बाद लाखों रुपया का दहेज तो अपने पास से दिया है। वहीं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उसकी पुत्री के विवाह में शामिल हो एक भाई की तरह दरवाजे पर खड़े रहे। वहीं दरोगा ने परिवार को हर कदम पर जिम्मेदारी निभाने का वादा किया है।


Also read: देवरिया: SP के सामने बिना मास्क और हेलमेट के फर्राटा भरते निकल गया सिपाही, कटा चालान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )