लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं, आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन शहर में लगे पोस्टर और बैनर हटाने में जुट गया है। इसी कड़ी में उन्नाव जिले में रविवार की शामा चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल बिजली के खंभे पर चढ़कर बैनर और पोस्टर हटा रहा है। वहीं, पास ही खड़े चौकी इंचार्ज बिजली के खंभे पर चढ़े सिपाही के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
बिना सुरक्षा उपकरण सिपाही को खंभे पर चढ़ाया
बन्दरका चौकी इंचार्ज कमल दुबे की लापरवाही से सिपाही की जान पर आ सकती थी। दरअसल, 2019 लोक सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जगह-जगह लगे पोस्टर और बैनर हटाए जाने का काम किया जा रहा था। इसी बीच बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सिपाही को बैनर पोस्टर हटाने के लिए खंभे पर चढ़ा दिया गया।
Also Read: खुलासा: हर महीने 8 से 12 हजार का नुकसान झेल रहे है कांस्टेबल और एएसआई
यहा सवाल ये है कि इस तरह जान जोखिम में डालकर सिपाही से होर्डिंग क्यों उतरवाई जा रही है, वहीं दारोगा कमल दुबे सिपाही को रोकने के बजाए खुद खंभे पर चढ़े सिपाही के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त नजर आए।
Also Read: लखनऊ पुलिस ने व्यापारी के घर में डाली डकैती, 2 दरोगा सस्पेंड, 5 अन्य पर केस दर्ज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, प्रदेश में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 91,709 है, जबकि बूथों की संख्या 1,63,331 है। वेंकटेश्वर लू ने बताया कि इस बार हर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनें इस्तेमाल की जा रही हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )