शामली: कोतवाली में मसाज कराते दारोगा का Video वायरल, बाद में दी सफाई

 

उत्तर प्रदेश पुलिस आए दिन सुर्खियों में रहती है। कभी लोगों की मदद करने की वजह तो कभी अपने काम में लापरवाही की वजह से। आए दिन पुलिस विभाग के कुछ न कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मामला शामली जिले का है, जहां का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दरोगा थाने में बॉडी मसाज करवाते नजर आ रहा है। वह कुर्सी पर पैर रखकर बैठा है और एक व्यक्ति उसकी मालिश कर रहा है। वीडियो सामने आते ही तरह तरह के सवाल उठना शुरू हो गए हैं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला शामली जनपद के सदर कोतवाली पुलिस का है। यहां पर कोतवाली में तैनात इंद्रपाल सिंह मलिक डेक्स चार्ज के रूप में कार्यरत है। दरोगा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कोतवाली में वर्दी में कुर्सी पर बैठा है। एक पैर सामने वाली कुर्सी पर रखा है। दूसरी कुर्सी पर सफाई कर्मी हरवीर बैठा है, जिससे वह अपने पैर की मालिश करा रहा है।

दारोगा ने कही घुटने में दर्द की बात

जैसे ही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने इस पर सवाल करना शुरू कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में जब मसाज करने वाले दरोगा से बात की तो उसने अपने घुटने में दर्द होने की बात कही है।

Also Read : IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )