सुल्तानपुर: वर्दी में दारोगा का रील वायरल, जमकर लिया भोजपुरी गाने ‘जब से सिपाही से भइले हवलदार हो’ का मजा

 

DGP और सीएम योगी के सख्त आदेश के बावजूद लगातार पुलिसकर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला सुलतानपुर जिले का है, जहां जयसिंहपुर कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने वर्दी के साथ फेसबुक पर रील वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दारोगा कुर्सी पर बैठे हैं। एक युवा भोजपुरी गायक है, जो कि गाना गाने के साथ ही उनका पैर छूकर आशीर्वाद ले रहा है। अफसरों ने जैसे ही वीडियो का संज्ञान तो मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहे दारोगा जयसिंहपुर कोतवाली में उप निरीक्षक के पद पर तैनात अनिल अवस्थी हैं। इनका यह रील वीडियो फेसबुक पर खूब पसंद किया जा रहा है। वायरल वीडियो में अनिल अवस्थी वर्दी में एक कुर्सी पर बैठे हैं। पास में एक व्यक्ति बैठा है, वो भी भोजपुरी गाने का आनंद ले रहा है। भोजपुरी गायक ‘दारोगा जी, चोरी हो गई..और ..जब से सिपाही से भइले हवलदार हो’.. गाना गा रहा है। इस फेसबुक वीडियो को 2.7 मिलियन बार देखा गया है।

सीओ करेंगे जांच

मामले में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि पुलिस की इमेज खराब करने के लिए जिसने भी यह वीडियो शूट करने के बाद वायरल किया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read: शामली: कोतवाली में मसाज कराते दारोगा का Video वायरल, बाद में दी सफाई

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )