यूपी पुलिस (UP Police) के मुखिया भले ही अपने मातहतों को भ्रष्टाचार को रोकने की सख्त हिदायत देते हो, लेकिन ऐसा लगता है संतकबीरनगर पुलिस (Sant Kabir Nagar Police) पर डीजीपी साहब के फरमान का असर होता नहीं दिख रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब सोशल मीडिया पर एक दारोगा की रुपए लेते वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
Also Read: बदायूं पुलिस की बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी आले नबी मुठभेड़ में गिरफ्तार
दरअसल, इस वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहे यूपी पुलिस (UP Police) के दारोगा का नाम विक्रम सिंह है, जो संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) के धनघटा थाने में तैनात है. ये वायरल वीडियो 4 महीने पुराना बताया जा रहा है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आए अफसरों ने जांच कमेटी गठित की है. एसपी आकाश तोमर ने बताया कि, प्रथम दृष्टया दरोगा दोषी प्रतीत हो रहा है. वर्तमान में आरोपी दरोगा मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (Moradabad Police Training Center) में प्रशिक्षण ले रहा है. ट्रेनिंग सेंटर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.
Also Read: मिर्जापुर: सामने आया दबंग चौकी इंचार्ज का कारनामा, गंगा किनारे सार्वजनिक भूमि पर करवा रहे जबरन कब्जा
दारोगा विक्रम सिंह 3 महीने से मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर बनने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. वायरल वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि एक विवाद में दारोगा विक्रम सिंह सुलह समझौता कराने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि, घूस की रकम लेते हुए दरोगा ने ईमानदारी की बात भी की. यह वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
एसपी आकाश तोमर का कहना है कि इस वीडियो व मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को दी गई है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि वीडियो 4 माह पुराना है, क्योंकि बीते 3 माह से दारोगा विक्रम सिंह मुरादाबाद (Moradabad) में हैं. मुरादाबाद पुलिस एकेडमी को पत्र लिखकर आरोपी दारोगा पर कार्रवाई के लिए कहा गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )