सभी को पता है की बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और बच्चन घराने की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन किसी भी अवार्ड शो या फंक्शन में एक साथ नहीं नजर आते , लेकिन हाल ही में फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की बर्थडे डे पार्टी में ये सितारे आमने-सामने आ गएं. जी हां, सुभाष घई ने मुंबई के एक 5 स्टार होटल में अपने जन्मदिन की पार्टी दी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे शामिल हुए.
Also Read: फिल्म ‘भारत’ के टीज़र में दिखा सलमान खान का दमदार एक्शन और देशभक्ति का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
इस पार्टी की ख़ास बात यह थी कि, इस पार्टी में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल होने वाले थे. लोगों ने इन दोनों को एक साथ इस पार्टी में अरसे बाद देखा. इस पार्टी में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा कई दूसरे सितारों ने भी शिरकत की.
Also Read: मणिकर्णिका पर मनोज कुमार बोले- कंगना का जन्म सिर्फ रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए हुआ है
दिखे कई बॉलीवुड दिग्गज
इनमें माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, सलमान की बहन अलवीरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री भी पहुंचे. सलमान और ऐश्वर्या ने सुभाष घई के साथ कई फिल्में की हैं. बात करें सुभाष घई के साथ इन दोनों के रिश्ते की तो ऐश्वर्या राय ने जहां उनके साथ फिल्म ताल में साथ काम किया था वहीं सलमान खान ने युवराज में.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )