Valentine Day: वेलेंटाइन डे पर सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को गिफ्ट किया प्राइवेट जेट, लिखा रोमांटिक लेटर

Entertainment Desk: मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने इस वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को एक खास लेटर लिखा। अपने पत्र में उन्होंने जैकलीन को “अपना वैलेंटाइन” बताते हुए प्यार का इजहार किया। सुकेश ने लिखा, “इस बार का वैलेंटाइन खास है, क्योंकि हम अपनी जिंदगी के बाकी वैलेंटाइन डे साथ में मनाने से सिर्फ कुछ कदम दूर हैं।”

गिफ्ट में दिया कस्टमाइज्ड जेट

सुकेश ने अपने प्रेम पत्र के साथ जैकलीन के लिए एक खास गिफ्ट भी भेजा, एक कस्टमाइज्ड गल्फस्ट्रीम जेट, जिस पर उनके नाम के इनिशियल ‘JF’ लिखे गए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर जैकलीन के जन्म के महीने और साल पर आधारित है।

Also Read – ‘कलेजा ठंडा हो गया…’, अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में फिर लौटेगी ‘अंदाज अपना अपना’

जेट से जुड़े सुकेश के दावे

अपने पत्र में सुकेश ने लिखा, “बेबी, तुम अपने काम के सिलसिले में दुनियाभर में यात्रा करती हो, अब इस जेट के साथ तुम्हारा सफर और आसान हो जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि यह वही दिन है जब दोनों ने एक-दूसरे को अपनाया था और यह उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन रहेगा।

क्या है सुकेश और जैकलीन का मामला?

सुकेश चंद्रशेखर 2015 से ठगी के एक बड़े मामले में जेल में बंद है। जांच के दौरान उसके और जैकलीन के रिश्ते की खबरें सामने आई थीं। सुकेश ने दावा किया था कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। हालांकि, जैकलीन ने इस रिश्ते को नकारते हुए कहा कि सुकेश ने उनके साथ धोखा किया और उन्हें धमकाया भी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.