उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जनपद में सोमवार को पूरे दिन जमकर बारिश हुई। इस बीच देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) पहुंची। इस दौरान जब वह शहर के घासीगंज वार्ड में यूपी निकाय चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं कि तभी अचानक कीचड़ में फिसलकर गिर पड़ीं। इसके बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा गया। मेनका गांधी ने वहां मौजूद भाजपाइयों को जमकर फटकार लगाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद मेनका गांधी गाड़ी से उतरकर कीचड़ के बीच से धीरे-धीरे निकलने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान उन्हें सहारा देने के लिए वहां कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले की वो किसी का हात पकड़तीं, उनका पैर स्लिप हो जाता है और वह कीचड़ में गिर पड़ती हैं।
अंधेरी सड़क पर कीचड़ में फिसलीं BJP सांसद मेनका गांधी…!
उनके संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर का #viralvideo pic.twitter.com/Egv6n9kWl8— Himanshu Tripathi (@himansulive) May 1, 2023
जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने सुल्तानपुर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को नगर पालिका का प्रत्याशी बनाया है। इन्हीं के लिए वोट मांगने सांसद मेनका गांधी सोमवार की देर शाम शहर पहुंची। वे तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंची हैं। इस बीच शहर पहुंचते ही नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 घासीगंज में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ बीजेपी विधायक विनोद सिंह समेत गाड़ियों का काफिला भी पहुंचा था।
Also Read: मच्छर-माफिया नहीं अब सेफ व स्मार्ट सिटी है गोरखपुर की पहचान: योगी
वहीं, दिनभर हुई बरसता से शहर में कीचड़-कीचड़ हो गया था। उधर, सांसद और विधायक जिस घासीगंज वार्ड में जा रहे थे, वहां बारिश की वजह से सड़क कीचड़ से पट गई थी। सड़क पर चल रही गाड़ियां तक स्लिप हो रही थीं। ऐसे में मेनका गांधी गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगी। इसी दौरान वह फिसलकर गिर पड़ी। सांसद के गिरते ही वहां मौजूद लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़े, लेकिन सांसद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )