सुल्तानपुर डकैती: ‘यादव’ के बाद ‘ठाकुर’ का एनकाउंटर, STF ने 1 लाख के इनामी अनुज सिंह को उन्नाव में किया ढेर

सुल्तानपुर डकैती मामले में एसटीएफ ने एक और एनकाउंटर किया है। एसटीएफ ने सोमवार तड़के 1 लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव में एनकाउंटर (Anuj Pratap Singh Encounter) के दौरान ढेर कर दिया। एसटीएफ ने अनुज की घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में जवाबी फायरिंग के दौरान अनुज के सिर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

एएसपी उन्नाव अखिलेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर डकैती का आरोपी अनुज प्रताप सिंह उन्नाव में छिपा है। एसटीएफ के साथ आरोपी की तलाश शुरू की गई। मुखबिर को एक्टिव किया गया। अचलगंज क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। आरोपी ने खुद को घिरा देखकर टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग की। इसमें उसके सिर में गोली लग गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ। दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

वहीं, एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि अनुज डकैती कांड के बाद से फरार था। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। एसटीएफ उसकी तलाश में लगी हुई थी। रविवार को उसकी लोकेशन उन्नाव में मिली। इसके बाद टीम एक्टिव हो गई।

अमेठी का रहने वाला था अनुज

जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय अनुज प्रताप सिंह अमेठी का रहने वाला था। ज्वेलरी शॉप में तमंचा लेकर लूट करते हुए अनुज का सीसीटीवी डीजीपी ने जारी किया था। सुल्तानपुर डकैती कांड में यह दूसरा बदमाश मारा गया है। एसटीएफ ने 5 सितंबर को सुल्तानपुर में मंगेश यादव को मार गिराया था। मंगेश के एनकाउंटर पर खूब सियासत हुई। अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे।

Also Read: मैनपुरी में फेरी लगाकर गाय का मांस बेच रहा था चांद अली, 5 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार

सुल्तानपुर में भरतजी ज्वेलर्स शॉप पर 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती हुई। बदमाश 1 करोड़ 35 लाख की ज्वेलरी लूट ले गए। इसमें अब तक मंगेश यादव और अनुज सिंह एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। 3 बदमाशों को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया। 4 आरोपी और गिरफ्तार हुए हैं। अभी 3 फरार हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )