टेलिविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जिसकी वजह से शो सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही के एपिसोड में गोरी नागोरी और साजिद खान की बहस होते हुए देखी गई थी. इतना ही नहीं शिव ठाकरे के साथ भी गोरी की बहस का वीडियो सामने आया था. कई बार गोरी ये कहते हुए भी सुना है कि वह साजिद के कपड़े भी धुलती हैं क्योंकि फिल्ममेकर उनसे ऐसा करने के लिए कहते थे. ऐसे में अब गोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी ने खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने सामने से गोरी को सपोर्ट किया है और काफी सारी बातें कही हैं.
साजिद के कपड़े धुलवाने का किया विरोध
जानकारी के मुताबिक, बीते एपिसोड्स में भी आपने देखा कि कैसे खाने को लेकर उनकी शिव और साजिद खान से बहस हो गई थी. साजिद शुरू में गोरी से अपने कपड़े धुलवाया करते थे, जिसका बाद में गोरी ने विरोध भी किया था. इसके बाद हालिया एपिसोड में गोरी नागोरी और साजिद खान के बीच लड़ाई देखने को मिली थी. सौंदर्या शर्मा को राशन चुपके से देने पर साजिद ने गोरी को चोर कह दिया था.
इस मामले में अब गोरी के बॉयफ्रेंड का इस पर रिएक्शन सामने आया है. सनी चौधरी ने कहा, “मैं गोरी को साजिद खान के चेहरे पर यह कहते हुए देखना चाहता हूं कि वह यहां उनका निजी काम करने के लिए नहीं है. गोरी भी एक कंटेस्टेंट हैं. वह उनसे अपने निजी काम की उम्मीद क्यों कर रहे हैं. मुझे लगता है कि जब गोरी अपनी बात रखेंगी, तब साजिद को अपनी गलती का एहसास होगा और तब उनकी अकल ठिकाने आएगी.”
सौंदर्या और गौतम से बचने की भी दी सलाह
सनी का मानना है कि, गोरी को सौंदर्या और गौतम से भी दूर रहना चाहिए, क्योंकि वह कभी भी उन्हें धोखा दे सकते हैं. सनी ने कहा, “मुझे लगता है कि सौंदर्या और गौतम शिव, गोरी और उनके समूह को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वे उनकी ताकत जानते हैं और इसलिए उन्हें उकसाते रहते हैं. मैं चाहता हूं कि, गोरी किसी के प्रभाव में न आएं और अपना फैसला खुद लें. उन्हें सौंदर्या और गौतम से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि वह बतौर कपल हमेशा एक-दूसरे को प्रायोरिटी देंगे.” उनका मानना है कि, गोरी को दोस्त बनाना चाहिए, लेकिन अकेले गेम खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि, दोस्तों का सहारा लेकर कोई फिनाले तक नहीं पहुंच सकता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )