बॉलीवुड: इंडस्ट्री की सबसे मदहोश अदाओं वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी का वेस्टर्न लुक ड्रेस-अप तो सबने देखा होगा लेकिन इंडियन लुक ड्रेसिंग बहुत काम लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों सनी का ट्रेडिशनल ड्रेस अप काफी जोरों शोरों से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सनी लियोनी अपनी किसी भी फोटो और वीडियो को शेयर करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. सनी अपनी लेटेस्ट तस्वीर में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. दरअसल सनी ने इस बार कोई वेस्टर्न आउटफिट या बिकिनी में फोटो शेयर नहीं की है, बल्कि सनी ने इस बार देसी लुक अपनाया है.
वैसे सनी लियोनी ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें वो गोल्डन कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही है. कान में बड़े-बडे ईयररिंग्स, हिल्स और पोनीटेल उनकी लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा है की – Love this Outfit. इसका मतलब ये हुआ कि सनी लियोनी को इंडियन लुक कैरी करना बहुत ही पसंद है.
देखिये सनी लियोनी की TRADITIONAL LOOK पोस्ट…
![Image result for sunny leoni](https://breakingtube.com/wp-content/plugins/wp-ultimate-csv-importer/importExtensions/../assets/images/loading-image.jpg)
![Related image](https://breakingtube.com/wp-content/plugins/wp-ultimate-csv-importer/importExtensions/../assets/images/loading-image.jpg)
![Related image](https://breakingtube.com/wp-content/plugins/wp-ultimate-csv-importer/importExtensions/../assets/images/loading-image.jpg)
Also Read: पूनम पांडे के Naughty Video ने उड़ाए फैंस के होश, कमैंट्स की बौछार
सनी लियोनी की इस फोटो पर 2. 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस उनके इस लुक को कितना पसंद कर रहे हैं. सनी लियोनी की इस फैंस लगातार कमेंट्स की बौछार करने में लगे हुए हैं. इस सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है इंडियन क्वीन, तो किसी ने लिखा है सेक्सी.
सोशल मीडिया पर सनी लियोनी के चाहने वालो की एक लंबी लिस्ट है. बता दें सोशल मीडिया पर सनी के 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. इन दिनों सनी लियोनी को लेकर चर्चा है कि वो एकता कपूर की वेब सीरीज रागिनी एमएमएस 2 में लीड रोल में नजर आ सकती हैं.
Also Read: पूनम पांडे के आगे चाय कम पानी है मिया खलीफा का ये PORN वीडियो, बोल्ड सीन्स की भरमार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )