बॉलीवुड: बॉक्स ऑफिस पर आज फिल्म सुपर 30 ने दस्तक दे है, ह्रितिक के सभी फैंस जो इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे आज उन सबका इंतज़ार खत्म हुआ. लेकिन इन दिनों जिस वजह से सुपर 30 चर्चा में बनी हुई है उसकी वजह फिल्म नहीं बल्कि सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार हैं. वायरल हो रही इस वीडियो में आंनद कुमार ने खुद बताया की उनको ब्रेन ट्यूमर है, ये बहुत चौंका देने वाली बात है. इस वीडियो के जारी होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी सी फ़ैल गई, इस फिल्म में ह्रितिक रोशन ने बिहार के टीचर आनंद कुमार की भूमिका निभाई है. आनंद कुमार जिन्होंने करीब 30 बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की तैयारी करवाई थी. इस फिल्म के जरिए न सिर्फ आनंद कुमार की कहानी लोगों को पता चलेगी बल्कि उनकी जीवन में हुए कड़े संघर्षो से भी आप रूबरू होंगे. एक इंटरव्यू के दौरान पता चला है कि मैथमेटिशियन आनंद कुमार ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद आनंद कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताई थी. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह कैसे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
आनंद कुमार ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कुछ समय पहले सुनने में काफी समस्या होती थी, इसका चेकअप करवाने के बाद उन्हें पता चला कि वह अपनी 80 से 90 प्रतिशत सुनने की योग्यता खो चुके थे. उन्हें इसके लिए इ ऐन टी ट्रीटमेंट से भी कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद जब वह 2014 में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल अपना इलाज करवा रहे थे तो डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. बातचीत में आनंद कुमार ने आगे बताया ‘हर ऑपरेशन के साथ उन पर खतरा और बढ़ते जा रहा है और ये ट्यूमर का असर उनके अन्य इन्द्रियों पर भी हो सकता है.
Also Read:फायर पान खाते ही एक्ट्रेस निया शर्मा का हुआ बुरा हाल, चौंका देने वाला VIDEO वायरल
इस दौरान आनंद कुमार ने भावुक होकर आगे कहा ‘मेरे लिए यह सबसे अच्छा यह होगा कि मैं जीवित रहते हुए ही मेरी बायोपिक में अपनी यात्रा देख सकूँ.’ आनंद कुमार के कहे मुताबिक उनके 2014 के बैच के छात्रों को उनकी बीमारी के बारे में अच्छे से मालूम था. बता दें कि आनंद कुमार एक प्रसिद्ध शिक्षक हैं जो आईआईटी-जेईई के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं. आनंद कुमार ने एक शिक्षक के रूप में कई लोगों के भविष्य को बदल दिया. इतना ही नहीं उन्हें 2010 में टाइम पत्रिका में ‘द बेस्ट ऑफ एशिया’ के रूप में सम्मानित किया गया.
Also Read: कंगना ने खोली मीडिया की पोल, कहा- दोगली, बिकाऊ और देश को चाटने वाला दीमक है इंडियन मीडिया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )