सुपर 30 के रियल हीरो ने बताई फिल्म की कहानी, बोले- ‘छोटे शहर के लोगों की मानसिकता केकड़े वाली’

बॉलीवुड: फिल्म सुपर 30 के असली हीरो आनंद कुमार जो कि ‘सुपर 30’ कोचिंग संस्थान के संस्थापक हैं, इन्होंने बताया कि उन्हें पटना में शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित रखने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बच्चों को शिक्षा देने में उनके सामने आई कई बाधाओं के लिए उन्होंने साफ शब्दो में छोटे शहर के लोगों की मानसिकता को केकड़े समान बताई.


आनंद कुमार ने यह भी कहा कि, जब बात मुंबई जैसे बड़े शहर की होती है तो वहां कई हस्तियां रहती हैं पर कोई किसी को भी नीचे नहीं गिराना चाहता लेकिन छोटे शहरों में ऐसा नहीं है, और यह बात बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में केकड़े की मानसिकता मौजूद है और इसलिए कई प्रभावशाली लोग किसी भी ऐसे व्यक्ति को प्रताड़ित करने लगते हैं और उसे नीचे गिराने लगते हैं जो कुलीन या विशेष समाज से नहीं आता हो. उन्होंने आईपीएस अधिकारी और शिक्षाविद् अभयानंद के साथ साल 2002 में इस उद्देश्य के साथ ‘सुपर 30’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को निशुल्क तैयारी कराई जाए.



Image result for super 30

आनंद कुमार अपनी निजी जिंदगी में भी किसी व्यक्ति या संस्थान से कोई आर्थिक सहायता नहीं लेते और इस शिक्षा के कार्यक्रम के लिए सारा रुपया खुद से जमा करते हैं. आनंद ने यह भी कहा- जब से मैंने सुपर 30 की शुरुआत की है, तब से मेरी इच्छा सिर्फ यही है की मैं उन छात्रों का सपना पूरा कर पाऊ जो भी इसके हकदार हैं और साथ ही साथ जो ऐसी काबिलियत रखते हो उनकी आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. ‘कुमार ने कहा, ‘बेशक मुझे जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं, मेरे परिवार को परेशानी हुई है और मैं जानता हूं कि हमें इससे भी ज्यादा सहना है लेकिन वे हमें रोक नहीं सकते.’


Also Read:हसनैन खान ने ‘तबरेज की मौत’ को लेकर Tik tok पर बनाया भड़काऊ वीडियो, कर रहा बदला लेने की बात


ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका वाली ‘सुपर 30’ फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. कुमार को उम्मीद है कि उनकी कहानी युवाओं को उनके सपने पूरा करने के लिए प्रेरणा देगी. उन्हें विश्वास दिलाएगी कि ‘कठिन परिश्रम का फल हमेशा मिलता है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पृष्ठभूमि से आते हैं.’ विकास बहल द्वारा निर्देशित ‘सुपर 30’ फिल्म को रिलीज से पहले कुछ परेशानियां हुईं, लेकिन कुमार ने कहा कि उन्हें परिस्थितियों से कभी चिंता नहीं हुई.


Also Read:छत की बालकनी में नजरें झुकाए नजर आईं पूनम पांडे, दिखा खूबसूरत अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )