बॉलीवुड: साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल अभी भी जारी है. कन्नड़ स्टार यश की फिल्म केजीएफ पार्ट 1 दर्शकों का दिल जीत रही है. इतना ही नहीं केजीएफ शाहरुख खान की फिल्म जीरो को भी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही हैं. फिल्म KGF ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन दो करोड़ का बिजनेस किया था. एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर KGF दक्षिण भारतीयों के साथ-साथ हिंदी भाषीय दर्शकों का भी दिल जीत रही है. बता दें यश की फिल्म केजीएफ को फिल्म समीक्षकों से भी शानदार रिव्यू मिले हैं.
यश की फिल्म केजीएफ के कलेक्शन को लेकर फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है फिल्म केजीएफ ने क्रिसमस पर पहले दिन से भी ज्यादा कमाई की है. उन्होंने यह भी बताया कि यश की फिल्म केजीएफ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 2.10 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी, वहीं क्रिसमस पर यानि रिलीज के पांचवें दिन 4 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई की है. जी हां केजीएफ पार्ट 1 ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
देखिये तरन आदर्श द्वारा की गई ट्ववीट पोस्ट…
#KGF continues its upward trend… Day 5 [#Christmas] is bigger than Day 1, Day 2, Day 3 and Day 4, which is a rarity… Fri 2.10 cr, Sat 3 cr, Sun 4.10 cr, Mon 2.90 cr, Tue 4.35 cr. Total: ₹ 16.45 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2018
Also Read: Box Office Collection: सुपरस्टार यश की फिल्म KGF का धुँवाधार कलेक्शन
केजीएफ ने पहले दिन शुक्रवार को 2.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 3 करोड़ का बिजनेस किया. रविवार को फिल्म केजीएफ की कमाई 4.10 करोड़ रुपए रही तो वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में 2 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली. वहीं मंगलवार को यश की फिल्म केजीएफ ने 4.35 करोड़ रुपए का बिजनेस कर दिखाया है. इसी के साथ यश की फिल्म केजीएफ कुल पांच दिनों में 16.45 लाख रुपए का बिजनेस कर चुकी है.
Also Read: Video: पब्लिक डिमांड पर पूनम पांडे ने शेयर किया अब तक का सबसे हॉट क्रिसमस वीडियो