मजहब के नाम पर हिंदुओं पर हमला करने वाले कट्टरपंथियों ने इस बार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील को जान से मारने की धमकी दी है। इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल (Lawyer Vineet Jindal) के घर भेजे पत्र में कहा है कि जल्द ही तुम्हारा सिर तन से जुदा करेंगे।
वकील विनीत जिंदल ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज जिहादियों ने मेरा भी सिर तन से जुदा करने की धमकी दी है। मेरे व मेरे परिवार की जान को खतरा है। दिल्ली कमीश्नर और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी से आग्रह है कि वो इस पर कार्यवाही करें।
आज जिहादियों ने मेरा भी सर तन से जुदा कर ने की धमकी दी मेरे घर पर भेजा गया ये ।मेरी व मेरे परिवार की जान को ख़तरा हे ये बात पहेले ही दिल्ली पुलिस मन चुकी हे @cp_delhi @DCP_NorthWest से आग्रह हे की इस पर करवाही करे । pic.twitter.com/y8eLYsgpY9
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) July 26, 2022
विनीत ने ट्वीट में उस धमकी भरे पत्र को अटैच किया है जिसमें लिखा है कि अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल, तेरा भी सिर तन से जुदा करेंगे जल्द ही। फिलहाल, विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वकील ने बताया कि उन्हें ये पत्र 26 जुलाई को रात के करीब 8 बजे मिला था। पत्र इतनी चालाकी से फेंका गया कि सीसीटीवी होने के बावजूद वह लोग सीसीटीवी में नहीं आए।
नवीन जिंदल ने अपने ट्वीट में इस मामले में हुई एफआईआर की कॉपी को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अजमेर दरगाह से जुड़े खादिम और अंजुमन कमेटी के सचिव आदिल चिश्ती के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दी थी। अपने आवेदन में विनीत ने कहा कि इससे पहले भी इसी तरह मुझे अमेरिका, ताइवान और कनाडा से मैसेज और कॉल पर धमकियां आईं। जिसके बारे में मैंने दिल्ली पुलिस को बताया था। कृपया करके अब इस मामले में संज्ञान लिया जाए।
विनीत जिंदल की पुरानी शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें पहले ही प्रोटेक्शन दी हुई है। उनकी सुरक्षा में एक पीएसओ तैनात किया है। मगर अब वह इस नई धमकी के मद्देनजर सुरक्षा की गुहार लगा रहे है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।