पुलवामा अटैक: बेटी का शादी समारोह कैंसिल करके शहीदों के परिजनों को दिए 11 लाख रुपये, जमकर हो रही सराहना

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की देश में चारों ओर निंदा हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक युवाओं का गुस्सा देखने को मिल रहा है. ऐसे में सूरत के हीरा कारोबारी देवशी माणेक ने शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. सूरत के हीरा व्यापारी देवशी माणेक ने अपनी बेटी की शादी का रिसेप्शन कैंसिल कर शहीदों के लिए 11 लाख रुपए दान किए.


सादगी से करेंगे बेटी की शादी

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए सूरत के हीरा कारोबारी के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं. सूरत के हीरा कारोबारी देवशी माणेक की बेटी अमी की शादी शुक्रवार को होनी है. लेकिन सीआरपीएफ जवानों की शहादत से आहत देवशी ने अपनी बेटी का शादी रिसेप्शन रद्द करने का फैसला किया है. इसकी सूचना उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों को दे दी है. यही नहीं उन्होंने शादी को भी सादगी से संपन्न करने का फैसला किया है. देवशी के परिवार ने सेवा संस्थाओं को 5 लाख रुपए और शहीदों के परिवारों को 11 लाख रुपए दान देने का निर्णय लिया है.


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने आत्‍मघाती हमले को अंजाम देते हुए विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. इस हमले में 42 जवान शहीद हो गए. इस आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. इस आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर हुई है.


Also Read: मऊ: पुलवामा हमले में शहीदों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, मो. ओसामा गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )