बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे चहती एक्ट्रेस सुरभि चंदना एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. सुरभि चंदना इश्कबाज़ की सबसे फेमस अदाकारा रह चुकी हैं, इस सीरियल को छोड़ने के बाद इनके सभी फैंस निराश हो गए थे लेकिन अब सुरभि के फैंस के लिए खुशखबरी है. बहुत जल्दी सुरभि एक सीरियल से कम-बैक कर रही हैं.
अब सुरभि चंदना के फैंस के लिए एक खूशखबरी सामने आई है, और वो ये है कि जल्द ही सुरभि छोटे परदे पर वापसी कर सकती हैं. एक रिपोर्ट कि मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फिर से टीवी पर संजीवनी सीरियल को लेकर आने को पूरी तरह से तैयार हैं, ये एक पूरी तरह से मेडिकल पर आधारित शो था. संजीवनी सीरियल में पहले गुरदीप कोहली, मोहनीश बहल, मिहिर मिश्रा और रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका में नजर आते थे
![Image result for surabhi chandna](https://s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/khaskhabar/khaskhabarimages/img500/7-1477720409-113236-khaskhabar.jpg)
![Image result for surabhi chandna](https://akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/story/201802/Surbhi.jpeg?7D1hpmMiandfQcvbk0hZ1Y9e2Ts69YCX)
![Image result for surabhi chandna](https://akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/story/201809/surbhi-1_647.jpeg?bXXVCibG5SJ7QqwE7ovfPpc7lVLoo1rg)
![Image result for surabhi chandna](https://static.bollywoodtadka.in/multimedia/2018_9image_14_19_562259840earrings1-ll.jpg)
Also Read: सुरभि चंदना की ट्रेडिशनल ड्रेस लुक देखकर आप भी हो जायेंगे दीवाने, देखें पोस्ट
इसके बाद दिल मिल गए नाम से शो का सीक्वल भी आया. इस शो में करण सिंह ग्रोवर, जेनिफर विंगेट जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे. और अब रिपोर्ट कि मानें तो सुरभि चंदना को इस शो के रिमेक के लिए अप्रोच किया गया है. जाहिर सी बात इस खबर को सुनकर सुरभि चंदना के फैंस के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई देने लगेगी.
Also Read: पुलवामा आतंकी हमले पर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने निकाला गुस्सा, बोले- ‘पूरा देश जवानों के साथ है’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )