अगर आप सुरभि चंदना के फैंस है तो ये खबर आपको खुश कर देने वाली है. साल 2019 में सुरभि एक बार फिर से कमबैक कर रही हैं. सुरभि इश्कबाज से पहले कुबूल है सीरियल में हया की भूमिका निभा चुकी हैं. इसी वजह से उनकी दोस्ती करणवीर से है.

सुरभि चंदना ने बताया कि उनको इश्कबाज सीरियल छोड़ने का रत्ती भर भी ग़म नहीं है. हालांकि इस बात से उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हुए हैं. पहले से ज्यादा शो छोड़ने के बाद सुरभि की लोकप्रियता पहले से ज्यादा बढ़ी है.


Also Read: TV इंडस्ट्री की नागिन सुरभि ज्योति की ये अंदाज देखकर फैन्स की धड़कनें हुई तेज
इस सीरियल से करेंगी कमबैक
उड़ते-उड़ते खबर आयी है कि सुरभि चंदना ‘संजीवनी’ के रीमेक में नजर आयेंगी. हालांकि इस खबर को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन, सुरभि के फैंस एक बार फिर से अपनी क्वीन को टीवी स्क्रीन देखने के लिए उत्साहित हैं. बीते 3 महीने से ऐसा कम ही हुआ है कि जब सुरभि की कोई तस्वीरें या फिर वीडियो वायरल नहीं हुआ हो. आए दिन सुरभि अपनी तस्वीर और वीडियो को लेकर चर्चा में रही हैं.



Also Read: Pulwama Terrorist Attack पर अजय देवगन का फूटा गुस्सा, बोले- पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी टोटल धमाल
इंस्टाग्राम में पोस्ट किया अपना वीडियो, यहां देखें
सुरभि चंदना के इस वीडियो ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. सुरभि ने इस बार भी इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. जहां पर वह ऐसे पोज दे रही हैं जिसे देखकर फैंस पागल हुए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले सुरभि ने रेड ड्रेस में एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे काफी तेजी से देखा गया. इस बार सुरभि के इस वीडियो को फैंस तेज रफ्तार से शेयर कर रहे हैं. यकीन मानिए सुरभि के फैंस के लिए यह वीडियो मस्ट वॅाच है.

Also Read: Pulwama Attack: Bollywood से बैन हुए पाकिस्तानी कलाकार, साथ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई
टीवी से दूर, फैंस के करीब
फैंस के दिल में सुरभि चंदना के प्रति लोकप्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुरभि चंदना को टीवी से दूर 1 महीने का समय हो गया है. सुरभि भी वापसी के लिए किसी खास प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं. उम्मीद है कि उनका और फैंस का इंतजार जल्द खत्म हो.


Also Read: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं आर्मी परिवार से, आतंकी हमले में शहीद हुए थे इनके पिता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )